ग्राम देवरान में हुई घटना बहुत ही दुखद बोले केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल
देहात: जिले के ग्राम देवरान में हुई यह बहुत ही दुखद घटना है, लेकिन मैं प्रशासन के लिए बधाई देता हूं कि जितने कम समय में मुख्य आरोपी सहित अधिकांश लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी घटना दमोह के इतिहास में कहीं नहीं मिलती है, लेकिन ऐसी घटना घट जाए इन बातों के प्रति हम सभी को सजगता और गंभीरता के साथ विचार करना होगा। पीड़ित परिवारों को जो मदद हो सकती है, सरकार तो कर ही रही है हम सब को भी उस में तत्परता के साथ मदद करनी चाहिए । इस आशय के विचार आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ग्राम देवरान में व्यक्त किये। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आज ग्राम देवरान में घटित घटना में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदनायें व्यक्त की।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का भी आभारी हूं जिन्होंने लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग की है। पीड़ित परिवार को जो राहत मिलनी चाहिए जिस तेज गति के साथ जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्य किया है, वह बधाई के पात्र हैं। संभाग स्तर के पुलिस के अधिकारी और राजस्व के अधिकारी जिन्होंने मुस्तैदी के साथ काम किया है, मुझे ऐसा लगता है कि प्रशासन की कार्यवाही के लिये बधाई मैं तो देता ही हूं साथ ही यह जनता में एक नया भरोसा पैदा करने के लिए पर्याप्त है।
उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर चर्चा की और उनकी परेशानियों को समझा तथा प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
देवरान गांव के पीड़ित परिवार को देवरान के जयराम स्व सहायता समूह द्वारा पिछले तीन दिन से भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
एसडीएम अंजली द्विवेदी ने बताया सहकारी सेवा समिति देवरान की उचित मूल्य दुकान से प्रशासन के निर्देश पर गत दिवस ही 02 क्विंटल गेहूं और 50 किलो चावल सहायता के रूप में दिलाया गया हैं। आज सुबह फल भी परिजनों को दिये गये
What's Your Reaction?