किसान पर किया सांड ने हमला, पेट फाड़कर निकाली आंत

कन्नौज, उत्तर प्रदेश: जहाँ सरकार छुट्टा जानवरों के रखरखाव के लिए प्रधानों को मोटी रकम जारी करतीं है जिससे गौशाला का निर्माण करा सके और उसमें छुट्टा जानवरों के चारा पानी का इंतज़ाम कर सके पर यहाँ मामला उल्टा निकला न कोई गौशाला है और ना ही छुट्टा जानवरों की कोई व्यवस्था है।
हम बात कर रहे हैं भखरौली और भुन्ना मौजा की जहाँ अभी तक प्रधान के द्वारा गौशाला का निर्माण नहीं कराया जा सका जिसके कारण आज एक किसान वेदपाल उर्फ भोला उम्र 45 वर्ष पुत्र गंगाप्रसाद निवासी मुन्नापुर्वा मौजा भखरौली अपने भाईयों के साथ खेतों में काम कर रहा था आचानक सांड ने छोटे भाई पर हमला कर दिया बड़ा भाई बचाने गया तो सांड ने किसान को उठा उठा कर पटका जिससे वेदपाल का पेट फटने से आंतें बाहर आ गई और दोनों पैर भी फट और टूट गए ग्रामीणों ने किसी तरह से किसान को सांड से बचाया और तुरंत कानपुर ले कर चले गए जहाँ सिटी हास्पिटल कानपुर में इलाज चल रहा है।
What's Your Reaction?






