T20 World Cup 2022- वॉर्म-अप मैच में भारत की जीत आस्ट्रेलिया को रौदा

Jul 15, 2023 - 05:26
Jul 17, 2023 - 22:49
 0
T20 World Cup 2022- वॉर्म-अप मैच में भारत की जीत आस्ट्रेलिया को रौदा

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आज वॉर्मअप मैच खेला गया, जिस मैच को भारतीय टीम ने 6 रन के अंतर से जीता। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के तेज गेंदबाज मो शमी ने चौंका दिया। शमी ने आखिरी ओवर में कुल 4 विकेट भारत के खाते में दिलाए और मैच भारत ने जीत लिया।

बहुत लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर को फेंका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को टीम को जीत के लिए कुल 11 रनो की दरकार थी। शमी के पहली दो गेंदों में 4 रन बने, लेकिन अगली चार गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरे। शमी ने एक गेंदबाज को कैच आउट कराया, एक को रन आउट और दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। जिसके चलते आस्ट्रेलिया टीम धराशाई हो गई।

टॉस आस्ट्रेलिया ने जीता

इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलर केन रिचर्डसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच ने अर्धशतक लगाया। लेकीन टीम कुछ कर ना सकी आस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 180 रन पर आल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा, जो 35 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए। आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट युजवेंद्र चहल ने झटका, जब चहल ने स्मिथ को सस्ते में क्लीन बोल्ड मार दिया। तीसरा विकेट ऑस्ट्रेलिया का ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा, जो सिर्फ 23 रन ही टीम के लिए जोड़ सके। चौथा विकेट ऑस्ट्रेलिया का मार्कस स्टोइनिस के तौर पर झटका लगा। फिंच 79 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड छठे विकेट के रूप में वापिस लौटे।

भारत की तरफ से खिलाड़ियों का प्रर्दशन

भारत की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए सिर्फ 6 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन बना डाले। राहुल ने इस दौरान 27 गेंदों पर 50 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने भी कुछ मनमोहक शॉट खेलें। पावरप्ले तो भारतीय टीम के नाम रहा मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद अगले चार ओवर शानदार वापसी की। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर ने क्रमश विकेट लेना शुरू किया: केएल राहुल (57) और रोहित शर्मा (15) को आउट कर दो विकेट झटके लिए। जिससे भारतीय टीम थोड़ी लड़खड़ा गई 10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना डाले। 10 से 15 ओवर के बीच भी भारत ने 49 रन बटोरे मगर इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (19) और हार्दिक पांड्या (2) के रूप में बड़ा विकेट भी गंवाए। आखिरी 5 ओवर में भारतीय टीम ने सिर्फ 48 रन ही बटोर पाई और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने 186 रन का लक्ष्य रखा। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों पर तूफानी पारी खेली जो अपने रन को अर्धशतक के रूप में बदला। सूर्या इस समय भारतीय टीम के सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार सूर्या ने कई मैचों में तूफानी पारी खेली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.