Tonk News: बैंडवादन में स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल निवाई रहा प्रथम
निवाई (टोंक) । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के तत्वावधान में मॉडल कलस्टर लेवल पर बैंड प्रतियोगिता शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल दौसा में आयोजित हुई थी, जिसमे स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल निवाई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्रधानाचार्य कुम्भाराम चौधरी ने बताया की इस बैंड प्रतियोगिता में जयपुर, दौसा, टोंक सहित तीन जिलो की 10 टीमो ने भाग लिया था जिसमे स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल निवाई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मॉडल स्कूल निवाई की टीम 15 अक्टूबर 2022 को महुवा दौसा में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेगी। राज्य स्तर पर 13 क्लस्टरो की 26 टीमें अपना बैंड वादन प्रस्तुत करेगी। पिछले 5 वर्षो से लगातार मॉडल स्कूल निवाई की टीम प्रथम आ रही है।
प्रधानाचार्य कुम्भाराम चौधरी ने बताया की शनिवार को टीम के 25 छात्रों एवं टीम प्रभारी कालू राम मीणा, जीशान अहमद का मॉडल स्कूल निवाई में पहुचने पर स्वागत किया गया।
What's Your Reaction?