स्व. पप्पू डागुर चिनायटा कि द्वितीय पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर का हुआ समापन

Jul 15, 2023 - 05:37
Nov 10, 2023 - 09:06
 0
स्व. पप्पू डागुर चिनायटा कि द्वितीय पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर का हुआ समापन

51 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

हिण्डौन सिटी, करौली: महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के संस्थापक डां केशव तोमर व संवाददाता अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. पप्पू डागुर चिनायटा की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुमन ब्लड बैंक हिण्डौन सिटी में किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अनीता जाटव व विशिष्ठ अतिथि करतार सिंह धंधावली रहे, इस अवसर पर समस्त अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया, जिसमें काफी रक्तदाताओं ने भाग लिया जिनमें, अजीम खान चिनायटा , डॉ केशव तोमर,मनोज डागुर, अर्जुन जगरवाल, गुमान डागुर, आदि रक्तदाताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के संस्थापक डॉ केशव तोमर, चिनायटा सरपंच प्रतिनिधी मनोज डागुर व करतार सिंह धंधावली ने समस्त रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर अनिता जाटव, विक्रम, विशाल चतुर्वेदी पत्रकार्, चरण सिंह डागुर पत्रकार, अर्जुन जगरवाल , अजीम खान चिनायटा पत्रकार, मनोज डागुर, गुमान सिंह डागुर, श्याम सिंह डागुर,देवेंद्र डागुर, सौरभ डागुर चिनायटा, दीपक बंरगमा, नरेश तोमर, विक्रम तोमर, गुड्डू खेड़ीहेवत, हीरा पटवारी, दीपक जमालपुर, वीरेंद्र बाबू जी, सुखवीर सोलंकी, मिक्की टेकेदार, नवल ठेकेदार, विकास चौधरी, खुशी राम गुर्जर, रवि डिंडोरा, राजवीर वनकी, बवलेश चिनायटा, विष्णु पाली आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jyoti Singh Jyoti Singh A Senior Journalist And Co-Founder Of Mission Ki Awaaz.