सूरौठ में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित
10 हजार मीटर दौड़ में कुलदीप विजयपुरा बना चैंपियन
सूरौठ, करौली: कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल स्थित मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला एथलेटिक संघ करौली के तत्वधान में आयोजित प्रतियोगिता का सुबह 9 बजे विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा थे तथा अध्यक्षता जिला एथलेटिक संघ के ऑब्जर्वर सिरमोहर गुर्जर भरतपुर ने की। कार्यक्रम में कोच तौफीक खान भरतपुर, व्याख्याता दिनेश मीणा, कन्हैया गुर्जर एवं हिम्मत सिंह गुर्जर कैमरी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान 10 हजार मीटर दौड़ में कुलदीप विजयपुरा चैंपियन रहा।
प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विश्राम मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 10 हजार मीटर, 8 हजार मीटर, 6 हजार मीटर एवं 2 हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। बताया गया कि 10 हजार मीटर दौड़ में कुलदीप विजयपुरा, 8 हजार मीटर दौड़ में धनराज, 6 हजार मीटर दौड़ में संदीप हरिजन एवं 2 हजार मीटर दौड़ में अभिषेक जाटव विजेता रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहन सिंह मीणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रधानाचार्य मीणा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर आयोजन कमेटी की ओर से अतिथियों का साफा एवं माला पहना कर अभिनंदन किया गया।
What's Your Reaction?