Karauli: सूरौठ में हुई 46 लाख के जेवरातों एवं साढ़े पंद्रह लाख की नकदी की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
चुराए गए सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी बरामद, तीन युवक हुए गिरफ्तार
एसपी ममता गुप्ता ने थाना परिसर में पत्रकार वार्ता कर चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश
करौली: कस्बा सूरौठ में पटेल धर्मशाला के पास कपड़ा व्यापारी विष्णु गुप्ता के घर दिनदहाड़े हुई 46 लाख के सोने चांदी के जेवरातों एवं साढ़े पंद्रह लाख रुपए की नकदी की चोरी का पुलिस ने 4 दिन में ही खुलासा कर तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। करौली जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने रविवार को दोपहर सूरौठ पुलिस थाना परिसर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी युवकों की निशानदेही पर कपड़ा व्यापारी के घर से चुराए गए सोने चांदी के जेवरातों एवं करीब बारह लाख रुपए की नकदी को बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं सूरौठ थाना प्रभारी कैलाश चंद बेरवा ने बताया कि कस्बा सूरौठ निवासी तीन युवकों ने कपड़ा व्यापारी विष्णु गुप्ता के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने युवक मोनू प्रजापत (18), अमन खान (20) एवं त्रिदेव सोनी (23) को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पड़ोसी युवक त्रिदेव ने कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर खड़े होकर रैकिंग की थी तथा मोनू प्रजापत एवं अमन खान ने कुंडी तोड़कर घर के अंदर घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिला पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने बताया कि 26 जुलाई को कपड़ा व्यापारी के घर दिनदहाड़े जेबरातो व नकदी की चोरी होने के बाद थाना स्तर पर तीन टीमें गठित की गई। तीनों टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों ने कपड़ा व्यापारी के घर के आस-पास के मकानों एवं प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज गहनता से चेक किए। हिंडौन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा एवं डीएसपी किशोरी लाल ने पीड़ित कपड़ा व्यापारी के घर का अवलोकन कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। करौली से एफएसएल टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने वीडियो फुटेज में आने वाले संदिग्ध लोगों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की तथा साइबर सेल करौली से संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवा कर सीडीआर का अवलोकन किया गया। इस दौरान हिरासत में लिए गए युवक मोनू प्रजापत, अमन खान एवं त्रिदेव सोनी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कपड़ा व्यापारी के घर चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराए गए जेबरातों एवं करीब बारह लाख छ हजार रुपए की नकदी को अमन खान के घर से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कपड़ा व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में एसपी ममता गुप्ता ने जल्द से जल्द वारदात का पता लगाकर खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
चोरी का खुलासा करवाने पर एसपी एवं थाना प्रभारी का किया सम्मान
चोरी की वारदात का खुलासा करवाने पर सर्व समाज के लोगों ने पुलिस थाने में एसपी ममता गुप्ता, थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा एवं चोरी का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी अमीरचंद का सम्मान किया। पीड़ित कपड़ा व्यापारी विष्णु गुप्ता की पत्नी वंदना गुप्ता ने एसपी ममता गुप्ता का सोल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके अलावा व्यापारी विष्णु गुप्ता, उनके पिता शिवदयाल गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉक्टर प्रभु दयाल सिंघल, शिक्षा विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक ओमप्रकाश मुदगल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम मंगल,हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, पूर्व सरपंच नादान सिंह मीणा, गजराज मीणा, सतीश नांगरिया, बालकृष्ण शर्मा आदि ने एसपी, थाना प्रभारी एवं कॉन्स्टेबल का साफा माला पहना कर सम्मान किया।
सर्व समाज के लोगों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
कपड़ा व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में 1 दिन पहले शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई सर्व समाज की बैठक में लोगों ने थाना प्रभारी कैलाश चंद बैरवा से जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करवाने की मांग की थी। सर्व समाज के लोगों ने चेतावनी दी थी कि यदि चोरी की वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
What's Your Reaction?