बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर सूरौठ में एजुकेशनल एवं मोटिवेशनल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सूरौठ, करौली: शोषित, उपेक्षित वर्ग के मसीहा, भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर कस्बा सूरौठ में रात्रि नौ बजे से ऐजूकेशनल एवं मोटिवेशनल सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गय। कार्यक्रम में बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी, प्रसिद्ध जादूगर, एडवोकेट अमरसिंह बन्शीवाल एवं कवि दायाराम खोरवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी, प्रसिध्द जादूगर, एडवोकेट अमरसिंह बन्शीवाल ने ऐजूकेशनल एवं मोटिवेशनल सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जातिवाद, अशिक्षा, गरीबी, धुम्रपान, मध्यपान, अन्धविश्वास, विज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक भाईचारा, सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं बाबा साहब अम्बेडकर के मिशन पर प्रकाश डाला।
कवि दाया राम ने राष्ट्रीयता एवं सामाजिक भाईचारा पर कविता प्रस्तुत कर जनता को एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बसपा जिला प्रभारी सन्तोष ठेकेदार, जिला महासचिव सुरेश देवतवाल, जिला कोष्ध्यक्ष रजनीश मीना, विधान सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी ,राजकुमार प्रजापत, रामसिंह जाटव, बाबलू तिवाडी, सत्यपाल बन्शीवाल, करीम खान, शुभाष बंशीवाल, दिनेश खिजूरी, प्रदीप बंशीवाल, पुरुषोंतम बंशीवाल, सत्येन्द्र बंशीवाल, नीरज सरस, नीरज बशीवाल, कपिल बंशीवाल व समस्तं पंचपटेल सहित सर्वसमाज के हजारों की संख्या् में महिला पुरुष उपस्थित थे।
What's Your Reaction?