<em>सीएचसी निर्माण में धांधली की शिकायत मिलने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रुकवाया निर्माण कार्य</em>
जांच से पहले ही ठेकेदार ने गुणवत्ता हीन पिलर को हटवाया
करौली: सूरौठ कस्बे में तहसील कार्यालय के पास साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य में धांधली बरते जाने की लगातार शिकायत मिलने के बाद हिंडौन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक चौधरी ने एनएचएम के अधिशासी अभियंता को पत्र जारी कर सीएचसी निर्माण कार्य रूकवा दिया है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चौधरी ने अधिशासी अभियंता से कहा है कि सीएचसी निर्माण की जांच करवा कर जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य बंद रखा जाए। इसके पश्चात शुक्रवार को सीएचसी भवन निर्माण कार्य बंद रहा लेकिन ठेकेदार ने जांच से पहले ही गुणवत्ताहीन पिलर को कटर मशीन से हटवाने का कार्य करवाया। गौरतलब है कि 1 दिन पहले गुरुवार को सीएचसी भवन निर्माण का निरीक्षण करने आए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियंताओं को हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी सहित काफी लोगों ने सीएचसी निर्माण में की जा धांधली के बारे में अवगत कराया था तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग की थी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार गजानंद मीणा ने भी निर्माणाधीन पिलर के हिलने एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री उपयोग में लेने पर अभियंताओं के सामने नाराजगी जताई। तहसीलदार मीणा ने हिंडौन एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों से सीएचसी निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं के बारे में अवगत कराया था।
सीएचसी निर्माण में की जा रही धांधली की जांच करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पिछले दिनों पत्र भेजा था। हिंडौन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक चौधरी ने एनएचएम खंड भरतपुर के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर कहा है कि ग्रामीणों की ओर से सीएचसी भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री उपयोग में लाने एवं शेड्यूल के अनुसार कार्य नहीं किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस वजह से सीएचसी भवन निर्माण कार्य को बंद करवा कर निर्माण कार्य की जांच करवाई जाए तथा जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य बंद रखा जाए। इसके पश्चात शुक्रवार को ठेकेदार ने निर्माण कार्य तो बंद रखा लेकिन गुणवत्ताहीन पिलर को हटवाने का कार्य अवश्य करवाया। जांच से पहले ही गुणवत्ता पिलर को हटवाने पर लोगों ने रोष जताया।
What's Your Reaction?