सूरौठ में हुआ नए जिम सेंटर का उद्घाटन
करौली: सूरौठ कस्बे में एनी हनी जिम सेंटर का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन बृजेश कुमार जाटव ने फीता काटकर किया। जिसका मंच संचालक पुरूषोत्तम बंशीवाल जी ने क्षेत्र में युवाओं के लिए जिम की उपलब्धियों के बारे में बताया, चैयरमेन बृजेश कुमार जाटव ने बताया कि क्षेत्र में जिम रहने से युवा वॉडीविल्डर, एथलेटिक्स कम्पटीशन में भाग ले सकेंगे एवं स्वास्थ्य का पूर्णता ध्यान रख सकेंगे। इसी क्रम में मामू जी ने बताया कि जिम करने से स्वास्थ्य उत्तम निरोगी रहता है वहीं अलकेश वंशीबाल ने बताया की सभी सदस्यों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके मुख्य अतिथि नगर परिषद हिंडौन के चेयरमैन श्री बृजेश कुमार जाटव अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश मामू विशिष्ट अतिथि हिंडौन पंचायत समिति प्रधान श्री विनोद कुमार जाटव, हिंडोन देहात ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस श्री भगत सिंह डागुर, हिंडौन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्री शिवराज मीणा, पूर्व उपसभापति श्री नफीस अहमद सूरौठ राजकीय उच्च मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोहन सिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य श्री राधा कृष्ण जाटव एवं सूरौठ ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री श्याम सुंदर सैनी पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के संचालक डॉ केशव तोमर, विजयलता शर्मा, भूकरावली जीएसएस के अध्यक्ष श्री भूर सिंह गुर्जर, भरतपुर से पधारे इंजीनियर विनोद कुमार सूरौठ बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता मनोज कुमार बैरवा, अंबेडकर व्यापार संघ सूरौठ के अध्यक्ष राजू सेठ, रामबाबू सरस महेश, अमर सिंह मीणा, विश्राम मीणा, दौलत मीणा, सत्येंद्र बंसीवाल रामसिंह करो, नरेंद्र कौशिक, बाबूलाल अध्यापक, रामनिवास अध्यापक, मदन मोहन पत्रकार समस्त जाटव समाज के पंच पटेल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?