सूरौठ में चार दिवसीय गणगौर मेले की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित
करौली: सूरौठ कस्बा सूरौठ में 23 मार्च से शुरू होने वाले चार दिवसीय गणगौर मेले की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सूरौठ के पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत ने की। बैठक में गणगोर मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में कई निर्णय लिए गए। सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा एवं मेला कमेटी के सदस्य नरेंद्र बाबा ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 23 मार्च की शाम को सीताराम जी के मंदिर के सामने पांडाल में सर्व समाज के पंच पटेल भवानी पूजन के साथ गणगौर मेले का शुभारंभ करेंगे। 23 मार्च की रात्रि को पांडाल में लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 24 एवं 25 मार्च को रियासत कालीन परंपराओं एवं राजसी ठाठ बाट के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी। गणगौर माता की शोभायात्रा में काफी संख्या में सजीव झांकियां शामिल रहेंगी। इसके अलावा 24 मार्च को सुबह जिकड़ी गायन दंगल शुरू होगा ।
मेले का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र हेला ख्याल दंगल 25 मार्च को सुबह प्रारंभ होगा तथा 26 मार्च की शाम तक चलेगा। हेला ख्याल दंगल में कई ख्याति प्राप्त गायन पार्टियों भाग लेंगी। 26 मार्च की रात को समारोह पूर्वक मेले का समापन किया जाएगा। रहटकों, झूला चकरी एवं मनोरंजन के साधनों को गांधी स्मारक मैदान में लगाया जाएगा। इसके अलावा मुख्य चौराहे से तालाब को जाने वाले मार्ग पर अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी। गणगौर मेला सर्व समाज के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?