चिकित्सा कर्मी के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात किए पार
धुरसी का पुरा में नगदी सहित 5 लाख का सामान हुआ चोरी
करौली: सूरौठ के समीप गांव धुरसी का पुरा में बीती रात्रि को चोर चिकित्सा कर्मी रामेश्वर जाटव के पटोलपोस घर का ताला तोड़कर एक लाख बारह हजार रुपए की नगदी, करीब साढ़े तीन लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरातों एवं अन्य सामान को चुरा ले गए। पटोल पोस के पास स्थित मकान के जिन कमरों में परिजन सो रहे थे चोरों ने उन कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। शुक्रवार को तड़के जब चोरी की वारदात का पता लगा तो घर में हाहाकार मच गया। चोरी की सूचना मिलने पर सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले का मुआयना किया। सूरौठ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत गांव धुरसी का पुरा निवासी चिकित्सा कर्मी रामेश्वर जाटव ने बताया कि उसकी पुत्री की डिलीवरी होने की वजह से वह गुरुवार की रात हिंडौन के पारस हॉस्पिटल गया हुआ था। उसकी बुजुर्ग मां एवं अन्य परिजन पटोल पोस घर के पास मकान में सो रहे थे। रात्रि को चोर उसके घर में प्रवेश कर गए तथा जिन कमरों में बुजुर्ग मां एवं परिजन सो रहे थे उनकी बाहर से कुंडी लगा दी। चोरों ने पटोल पोस घर के दरवाजे पर लगे ताले को काट दिया तथा पटोल पोस में रखें संदूक का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात एवं अन्य सामान को चुरा ले गए। चिकित्सा कर्मी जाटव ने बताया कि चोर संदूक में रखी एक लाख बारह हजार रुपए की नगदी, सोने की दो जंजीर, दो अंगूठी, टीका, नथ, कांटा, चादी की कोंदनी, पायजेब, तोड़िया इत्यादि जेबरातों को चुरा ले गए।
5 किलो घी एवं 5 किलो चीनी को भी चुराया
चोर पाटोल पोस घर में रखे 5 किलो घी से भरे पीपा एवं 5 किलो चीनी को भी चुरा ले गए। तड़के 4 बजे रामेश्वर जाटव के भतीजे जोगेदर जाटव को जाग होने पर जब जोगेंदर ने कमरों के बाहर कुंडी लगी देखी तथा पटोल पोस घर का ताला टूटा देखा तो चोरी की वारदात का पता लगा। जोगेदर ने कुंडी खोल कर कमरों में सो रहे परिजनों को जगाया। चोरी की वारदात से घर में रूदन मच गया। चोरी की वारदात की पुलिस को सूचना करने पर चौकी इंचार्ज भूर सिंह जाटव एवं पुलिस मौके पर पहुंची तथा चोरी की वारदात के बारे में परिजनों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से चोरी की वारदात का पर्दाफाश करवाने की मांग की है।
5 साल पहले भी हुई थी जेवरातों की चोरी
चिकित्सा कर्मी रामेश्वर जाटव के घर चोरी की यह दूसरी वारदात है। जाटव ने बताया कि करीब 5 साल पहले भी उनके घर से चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरातों को चुरा ले गए थे। जिसका अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है।
What's Your Reaction?