PET EXAM 2022: PET की परीक्षा देने पहुंचे लोगों का जौनपुर जंक्शन पर दिखा ऐसा जनसैलाब

PET Exam 2022: यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को UPPET 2022 का परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर परीक्षा देने जाने वाले छात्रों की भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी जा रही है. दरअसल, कुछ छात्रों के एग्जाम सेंटर उनके घर से बहुत दूर पड़े हैं. क्यों की इस बार PET का परीक्षा केंद्र को बहुत दूर दूर तक भेजा गया है इस वजह से रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में युवाओं का हुजूम दिखने को मिल रहा है।
PET Exam में 18-40 वर्ष के लोग आवेदन किए हैं। देखें तो फॉर्म भरते समय उम्र को काफी हद तक छूट दिया गया क्योंकि एग्जाम सेंटर पर शादी विवाह वाले भी व्यक्ति दिखाई दे रहे थे जिनकी संख्या भी भारी तादात में थी।
जौनपुर जंक्शन पर PET अभ्यार्थियों का जनसैलाब
आज जौनपुर जंक्शन पर नजारा को देखने लायक था। स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी प्लेटफॉर्म एकदम अभ्यर्थियों से कचाकच भरा हुआ था। स्टेशन पर पहली पाली के छात्र छात्रा अपने घर को जानें के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे वही दूसरी पाली के अभ्यर्थी ट्रेन से अपने घर से एग्जाम देने को आ रहे थे दोनो तरफ़ की आवाजाही से स्टेशन एकदम व्यस्त था और कल भी लगेगा युवाओं का रेला, PET EXAM को दो दिन होना है और एक दिन में एग्जाम को दो पालियों में बाटा गया है
What's Your Reaction?






