हिंडौन के राजकीय कन्या महाविद्यालय में भवन का भरोसी लाल विधायक ने किया शिलान्यास
हिण्डौन सिटी, करौली: प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा बजट 2021 में हिंडौन के लिए स्वीकृत राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का आज स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया। महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य नफीस अहमद ने बताया कि आज बुधवार सुबह 11:15 बजे करौली रोड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैंपस में स्वीकृत राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का आज विधायक भरोसी लाल जाटव सभापति बृजेश जाटव पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार तथा शहर के गणमान्य नागरिकों व छात्र छात्राओं की मौजूदगी में शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भरोसी लाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभापति बृजेश जाटव ने कहा कि विधायक भरोसी लाल जाटव के प्रयासों से माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र के विकास में बड़ी सौगातें दी है उसी क्रम में 6 करोड़ की लागत से कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो कि क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज का हर वर्ग सशक्त हो सकता है।
पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने उपस्थित विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। शिक्षाविद वीर सिंह बेनीवाल ने छात्रों को 3B के सिद्धांत का पालन करते हुए सफलता प्राप्त करने का तरीका बताया। महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष नीलम सोबती ने इस कॉलेज को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा मंत्र उच्चारण के साथ शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संकाय सदस्य डॉक्टर रितेश जैन ने किया।
इस अवसर पर पार्षद आमीन मनिहार, जगदीश शर्मा, दिलीप धाकड़, अजय मावई, मनोज जाटव, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष खेम सिंह मीणा, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुर सिकरौदा,उपाध्यक्ष आमिर खान ,सेवादल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मावई, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष गीता शर्मा, शिक्षाविद पुष्पा मंगल, नाज़नीन शाह, महेंद्र सैनी, वक़्फ़ कमेटी के सदर बब्बू शाह, रामजी लाल सैनी, विनोद दानालपुर, रफीक लहचोडा, अशरफ गद्दीपुरा, राजेश तिवारी, सहित महाविद्यालय प्राचार्य सुरेश मीणा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता एच एन मीना, सहायक अभियंता संदीप वर्मा, कन्या महाविद्यालय के प्रभारी मुकेश कुमार गोयल, डॉ महेश कुमार गर्ग, डॉ श्रीनिवास गुर्जर, धीरज कुमार गुप्ता, गुंजन गोयल, उपमा मीणा शहर के कई गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?