SL vs NAM T-20 World Cup - वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका को बड़ा झटका नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को हराया

SL Vs NAM T- 20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में ही एक बड़ा झटका श्रीलंका टीम को लगा क्वालिफाइंग स्टेज के पहले ही मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से मात दे दिया है श्रीलंका यहां पर 164 रनों का टारगेट चेज़ करने में संघर्ष करती नज़र आयी. नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर सबको हैरान कर दिया है।
एशिया कप चैम्पियन टीम धराशाई
ऑस्ट्रेलिया में रविवार (16 अक्टूबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच की शुरुआत हुई. पहले ही मैच में सबको को यहां उलटफेर देखने को मिल गया है और नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका टीम को हराकर इतिहास रच दिया
आपको बता दें कि यह क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच था, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था. नामीबिया को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया नामीबिया ने खेलते हुए 163 का शानदार लक्ष्य दिया, श्रीलंका टीम को टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के लिए सिर्फ 164 रन बनाने थे, लेकिन एशिया कप की चैम्पियन टीम यहां पर नाकाम साबित हुई और 108 के स्कोर पर सभी खिलाड़ी ऑलआउट हो गए।
What's Your Reaction?






