सीही गांव निवासी मंगती राम बौद्घ का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 19, 2023 - 13:54
 0
सीही गांव निवासी मंगती राम बौद्घ का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

नए साल 2023पर बधाई देने वालों का उमड़ा हुजूम

भरतपुर: कुम्हेर उपखंड क्षेत्र स्थित गांव सिही निवासी अपने व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के धनी अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ अध्यापक से सेवानिवृत्त होकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मंगती राम बौद्ध का समारोह अपने निजी निवास गांव सीही में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष भरतपुर शैलेश दिगंबर रहे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अलवर के बौद्ध भिक्षु सुमेध सागर द्वारा त्रिशरण पंचशील एवं बौद्ध बंदना के माध्यम से तथागत बुद्ध एवं भारतीय संविधान के निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई कार्यक्रम में दूरदराज से आए सभी जाति धर्म के एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया नए साल 2023 के अवसर पर मंगती राम बौद्ध एवं उनकी जीवन संगिनी यशोदा बौद्घ को माला, साफा, साल, वस्त्र, चांदी के मुकुट,स्मृति चिन्ह,भारतीय संविधान की प्रति, गुलदस्ता, भेंट किए और नए साल की शुभकामनाएं दी एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की महा कारुणिक तथागत गौतम बुद्ध से कामना की एवं समाज में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि के रूप में उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में पधारे सभी जाति धर्म एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय लोगों का आभार जताया। आयोजक कमेटी के मुकेश जाटव कमांडेंट राजेश जाटवआरपी डॉ जितेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, मोनू कुमार, विजय सिंह रमेशचंद,हरीश दुलीचंद ,सामंता,मिथिलेश, अखिलेश,सज्जन बत्ती,विभारानी, मेनका आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow