जुरहरा उपतहसील को मिला तहसील का दर्जा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कस्बेवासियों ने बांटे लड्डू

Jul 15, 2023 - 05:36
Jul 16, 2023 - 23:00
 0
जुरहरा उपतहसील को मिला तहसील का दर्जा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कस्बेवासियों ने बांटे लड्डू

भरतपुर: शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में उपतहसील जुरहरा को तहसील में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा के बाद कस्बे के बस स्टैंड पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीचंद गौड़ व जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कस्बेवासियों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य मंत्री जाहिदा खान का आभार व्यक्त किया। जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीचंद्र गौड़ ने बताया कि उनके द्वारा उपतहसील जुरहरा को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत किए जाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। जिसको मानते हुए राज्य मंत्री जाहिदा खान की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ने जुरहरा उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है जिससे जुरहरा क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और कस्बे में कई स्थानों पर मिठाई बांटकर व आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। गौरतलब है कि कस्बा निवासी जिला पार्षद प्रतिनिधि काफी लंबे अरसे से जुरहरा उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करवाने के लिए अपने प्रयास कर रहे हैं उन्होंने 27 फरवरी 2015 को पहली बार वसुन्धरा राजे सरकार से अपनी यह मांग की थी। उन्होंने कई बार अपने स्वयं के खर्चे से उपतहसील में शामिल किए जाने वाले संभावित गांवों का ब्लूप्रिंट नक्शा सहित अन्य दस्तावेज तैयार करा कर मांग पत्र के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजकर अपनी मांग को रखा था। इसी क्रम में हाल ही में खुर्शीद अहमद ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार जुरहरा हनीफ खान को ज्ञापन सौंपकर जुरहरा उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग की थी। खुर्शीद अहमद वसुंधरा राजे सरकार के समय से ही अपनी इस मांग को करते आ रहे हैं जिसकी सुनवाई वर्तमान में कांग्रेस की सरकार के द्वारा की गई है और जुरहरा को तहसील का दर्जा दिया गया है कस्बे के बस स्टैंड पर शुक्रवार की शाम को कांग्रेस नेता श्री चंद्र गौड़ व जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्री जाहिदा खान का आभार व्यक्त करते हुए उनके पक्ष में नारेबाजी की गई।

इस दौरान मुख्य रूप से अनीश खान सहसन, महेंद्र कुमार सहसन, फारुख खान जुरहरा, जिला पार्षद नावेद खुर्शीद, उस्मान हाजी, डॉ महेश शर्मा, हाजी ईशा, उम्मर, कायम, तौफीक मेम्बर, जब्बा खान, घनश्याम पांचाल व बचचू सैनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.