गांव के लड़के का राज्यस्तर पर चयन होने पर मुख्य सचिव व शिक्षा मंत्री ने दी फोन पर बधाई
श्रीमाधोपुर, सीकर: एक्सीलेंट कोचिंग से पढें शुभम अग्रवाल जो कि एन. एम. एम. एस. में राज्यस्तर पर प्रथम चयन हुआ है। शुभम को प्रथम चयन होने पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने फ़ोन पर बधाई दी ! साथ ही संस्थान के नीरज सैनी का 27 वां, राहुल मीणा का 28 वां,शिवानी सैनी का 34 वां, सिद्धी कंवर का 35वां, रामकरण सैनी का 38 वां, रोशन सैनी का 43 वां, तमन्ना सैनी का 44 वां रैंक प्राप्त की !
शुभम के अनुसार - इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व गुरूजनो को दिया !
एन एम एम एस मे एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर मूण्डरु के 8 चयनित विधार्थियों का माला,साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर मान सम्मान किया।
इस विशेष मौके पर विजेन्द्र सिंह जी,सुरजमल जी,एड.संजू वर्मा, श्रवण तंवर,शुभम सैन,देवीलाल, मनोज नारनौलिया, मोहन जी यादव,दिनेश गुर्जर,मोंटू किरोडी़वाल, विनोद मीणा,राधेश्याम सैनी,शंकर सिंह जी मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?