कांग्रेस नेता कालूराम मेघवाल के समर्थन में अनेक लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर दिया धरना

Jul 15, 2023 - 05:37
Nov 10, 2023 - 09:05
 0
कांग्रेस नेता कालूराम मेघवाल के समर्थन में अनेक लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर दिया धरना

श्रीगंगानगर: कांग्रेस संगठन महासचिव कालूराम मेघवाल की रिहाई व प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच सहित विभिन्न माँगों को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहा धरना सोमवार को 11वें दिन भी जारी रहा। आज कांग्रेस नेता कालूराम मेघवाल के समर्थन में अनेक लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पर धरना दिया। धरनास्थल पर मौजूद विभिन्न समाजों व संगठनों के लोगों ने कहा कि कालूराम मेघवाल की रिहाई होने, प्रकरण की जिले से बाहर के पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जाँच करवाने तथा 2 अप्रैल, 2023 को जयपुर में अनुसूचित जाति/जनजाति सम्मेलन में लिए गए फैसले को लागू करवाने के लिए आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा।

धर्मपाल कटारिया ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के कारण जान-बूझकर जाँच नहीं बदली जा रही है, जबकि जाँच बदलवाना हमारा अधिकार है। वक्ताओं ने निर्दोष कालूराम मेघवाल को तुरन्त जेल से रिहा करने, इस मामले की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच करवाने तथा षडयंत्रकारी पुलिस अधिकारी तेजवंत सिंह सहित समस्त दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर, कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत में लिए गए फैसले के अनुसार एससी/एसटी की जनगणना के अनुसार आरक्षण 28 प्रतिशत से 32 प्रतिशत करने, लाखों सीटों का एससी/एसटी का राज्य में सरकारी सेवाओं में जो बैकलॉग पड़ा है उसे तुरन्त राज्य सरकार द्वारा भरने की भी माँग की गई है। अन्यथा पूरे राज्य में आंदोलन का विस्तार किया जाएगा तथा जन-जन को राज्य सरकार की दमनकारी नीति व पुलिस की षडयंत्रकारी नीति के बारे में बताया जाएगा।

इस अवसर पर टीकमचंद भाटिया, तारा चंद भाटिया, तारा चंद मेघवाल, खेतपाल बारूपाल, शिवाजी किशनगढ़, विनोद राय खानपुर, राज कुमार मेहरड़ा, अली अब्बास, रमेश, रामचंद धानिया, शंकर मेघवाल, अशोक कुमार, वकील सिंह अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, रिछपाल सिंह अखिल भारतीय किसान सभा, एडवोकेट सुभाष खुडियाल, रमेश बंसल, जगदीश जयपाल, रामजी लाल, ओम गुनवाल, सहित भारी संख्या में सर्व समाज एवं विभिन्न संगठनों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jyoti Singh Jyoti Singh A Senior Journalist And Co-Founder Of Mission Ki Awaaz.