शिक्षा के धनी थे चौधरी द्वारिका प्रसाद, चौधरी की 15 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 19, 2023 - 14:03
 0
शिक्षा के धनी थे चौधरी द्वारिका प्रसाद, चौधरी की 15 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित

भरतपुर: शिक्षाविद्ध एवं किसानो के मसीहा चौधरी द्वारिका प्रसाद की 15 वीं पुण्यतिथि पर चौधरी द्वारिका प्रसाद सेवा समिति तथा सर्व समाज की ओर से हलैना-सरसैना मार्ग स्थित डी.पी.एम. शिक्षण संस्थान पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिस कार्यक्रम में राजनैतिक, गैर राजनैतिक, समाज सेवी, शिक्षाविद्व सहित स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चौधरी डी.पी. के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.पी.एम. समूह के चेयरमैन सन्तोष चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी, डी.पी.एम. बी.एड. कॉलेज प्राचार्या डॉ. ममता शर्मा, आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईशब खान, पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र मित्तल, कुमारी भूमिका चौधरी, प्रखर उर्फ यश चौधरी व खुशवन्त चौधरी रहे। जबकि अध्यक्षता डी.पी.एम. समूह के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रेमलता चौधरी ने की। वक्ताओं ने चौधरी द्वारिका प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के धनी थे चौधरी द्वारिका प्रसाद। जिन्होंने ग्रामीण अंचल में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कृषि शिक्षा आदि के क्षेत्र में साल 2007 में आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से हलैना से करीब 2 किमी. दूर आवासीय विद्यालय की नींव रखी। जिनके सपने को साकार करने में उनके पुत्र सन्तोष चौधरी और पुत्रवधु डॉ. प्रेमलता चौधरी आदि लगे हुए हैं। इनके प्रयास से चौधरी द्वारिका प्रसाद द्वारा स्थापित की गई शिक्षण संस्थान आज बरगद के पेड की तरह प्रति साल शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती जा रही है और संस्थान के शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, तकनीकी आदि के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम जारी हैं। इस अवसर पर अलीबक्स, गरदन सिंह, तेजसिंह, विष्णु मित्तल, सुग्रीव सिंह, धर्मसिंह, धनवीर सिंह, कल्पना सोलंकी, राजू शर्मा, माया शर्मा, पूनम मित्तल, मल्ला देवी, पुनीत चौधरी, सुधीर चौधरी, देशराज सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षाविद चौधरी द्वारिका प्रसाद की 15 वीं पुण्यतिथि पर देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदबई के विधायक जोगिन्द सिंह अवाना, तकनीकि शिक्षा व आयुर्वेद राज मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री व वैर के विधायक भजनलाल जाटव, शिक्षा राज मंत्री जाहिदा खॉंन, नगर के विधायक वाजिद अली, जिला कलैक्टर आलोक रंजन, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश कुमार सिंह धाकरे आदि ने भी दूरभाष पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र सन्तोष चौधरी व पुत्रवधु डॉ. प्रेमलता चौधरी से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाये रखने का आव्हान किया।

  • शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम
    दिवंगत शिक्षाविद चौधरी द्वारिका प्रसाद ने साल 2007 में आवासीय विद्यालय की नींव रखी जिस विद्यालय में ग्रामीण अंचल के करीब 50 बच्चों ने प्रवेश लिया। जो 23 दिसम्बर 2007 को दुनिया से अलविदा हो गये। जिसके बाद उनके पुत्र सन्तोष चौधरी ने पिता के सपने को साकार करते हुए साल 2009 में कॉलेज और साल 2011 में पी.जी. कॉलेज साल 2016 में बीए.एड. कॉलेज, साल 2017 में (विज्ञान व कला वर्ग) इंटीग्रेटेड कॉलेज, साल 2018 में बी.एस.टी.सी. कॉलेज स्थापित किये। अब चौधरी द्वारिका प्रसाद के सपने के द्वितीय चरण में कृषि शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा की ओर अग्रेषण है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शिक्षा कृषि, तकनीकि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, समाज सेवा आदि के क्षेत्र में डी.पी.एम. समूह के बढ़ते हुए कदम हैं। जिससे क्षेत्र का ही नहीं जिला भरतपुर और राजस्थान का नाम देश के प्रत्येक राज्य में छाया हुआ है, और जल्द ही यह शिक्षण संस्थान विश्व में भी पहचान कायम कर लेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow