मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगोष्ठी संपन्न
दमोह, मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मध्यप्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं अद्यौगिक विकास शिक्षा एवं विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी, कलाकारों एवं साहित्यकारों की विभिन्न उपल्धियों पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार ने मध्यप्रदेश के इतिहास एवं मध्यप्रदेश राज्य के पुनर्गठन पर प्रकाश डाला। मंचासीन अतिथि डॉ रश्मि जेता ने कहा मध्यप्रदेश में विभिन्नता होते हुये भी एक रूपता है, विषय पर तथा डॉ इंदिरा जैन ने मध्यप्रदेश के धार्मिक सास्कृतिक एवं आर्थिक विकास पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. पवन जैन ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम में दिशा पटैल, रिया बिल्थरे, दीपिका सोनी, प्रिंस ने मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश गान का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी अनु श्री, मुस्ताक खान, गौरव शर्मा, महेंद्र पटेल प्रतिभा शर्मा की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ हरिओम दुबे एवं श्री अनिल यादव ने किया।
What's Your Reaction?