Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने किया IED बरामद, कुपवाड़ा में बड़ा आतंकी साजिश नाकाम

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय सैन्य शिविर के पास सेना के 30 आरआर और पुलिस द्वारा नियमित गश्त के दौरान विस्फोटक का पता चला था, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सड़क को ब्लॉक करते हुए लोगों और गाड़ियों की आवागमन रोक दी थी।
जम्मू कश्मीर में मिला विसफोटक बम
मिली जानकारी के मुताबिक नियमित जांच के दौरान यह सैन्य कैंप के पास से बरामद हुआ है। अधिकारियों ने यह कहा है कि उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के लंगेट हंदवाड़ा के वुडीपोरा में आज सुबह सुबह संयुक्त बलों की एक टीम को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिला।
अधिकारी ने यह बताया है कि स्थानीय सैन्य शिविर के पास सेना के 30 आरआर और पुलिस द्वारा नियमित गश्त के दौरान विस्फोटक का पता चला था, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सड़क को ब्लॉक करते हुऐ लोगों और गाड़ियों की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दी। इसके बाद अधिकारियों ने एक बम निरोधक टीम को बुलाया, जिसने किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना बम विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया। जिससे कोई भी चीज प्रभावित नहीं हुई और ना किसी को हानि हुई। वहीं पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है। और जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






