सरकारी हैंडपंप में लगाई गई मोटर हटाने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सूरौठ, करौली: प्रमोद तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाईजट्ट के पुरा में अंबेडकर आश्रम में स्थित सरकारी हैंडपंप में लगाई गई मोटर को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सूरौठ तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार गजानंद मीणा को ज्ञापन सौंपा तथा सरकारी हैंडपंप के ऊपरी हिस्से को हटाकर डाली गई मोटर को हटाने की मांग की। इसके अलावा गांव के अंबेडकर आश्रम में दूसरा हैंडपंप लगाने की मांग की गई। भीम आर्मी के पंचायत अध्यक्ष प्रकाश जाटव, अजय जाटव, विक्रम सिंह, नवीन कोकवाल, दौलत सिंह जाटव, भूर सिंह, सुरेंद्र, उदय, मानसिंह, शैलेश सहित काफी लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार गजानंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार को अवगत कराया कि गांव बाई जट्ट के पुरा में स्थित अंबेडकर आश्रम में कई साल पहले जलदाय विभाग की ओर से लगाए गए सरकारी हैंडपंप का ऊपरी हिस्सा हटाकर उसमें मोटर डाल दी गई है जिससे अंबेडकर आश्रम में गंदगी फैल रही है।
भीम आर्मी के पंचायत अध्यक्ष प्रकाश जाटव सहित अन्य लोगों ने तहसीलदार से जल्द ही सरकारी हैंडपंप से मोटर को हटाने एवं अंबेडकर आश्रम में दूसरा हैंडपंप लगवाने की मांग की। तहसीलदार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही हैंडपंप से मोटर को हटवाया जाएगा।
What's Your Reaction?