संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सात दिसम्बर से करेगें कलम बंद हड़ताल

Jul 15, 2023 - 05:32
Jul 24, 2023 - 18:45
 0
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सात दिसम्बर से करेगें कलम बंद हड़ताल

दमोह: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मध्यप्रदेष सरकार द्वारा तैयार 05 जून 2018 की नीति का लाभ नहीं मिलने के कारण सात दिसम्बर 2022 से कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है। जिला उपाध्यक्ष बबीता चौबे ने बताया की हम संविदा कर्मचारी दिन रात चौबीसो घंटे स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदाय करते है। कोरोना कल में जब लोग घर में छुपकर बैठे थे तक हमने अपनी जान की परवाह न कर कोविड मरीजों को ठीक किया है। हम संविदा कर्मचारी विगत 15 से 20 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे है किंतु सराकर द्वारा हमारे भविष्य को लेकर चिंता नहीं की जा रही है। मान्नीय षिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष शासन द्वारा संविदा नीति को असवैधानिक मानते हुये हमें नियमित करने हेतु 05 जून 2018 नीति सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा नीति तैयार कर आर्षीवाद दिया है किंतु 05 वर्ष से अधिक हो गये यह नीति अभी तक लागू क्यों नहीं हो पा रही है। हम बार बार शासन प्रषासन से गुहार लगा चुके है की हमें भी सम्मानजनक वेतन मिले हमारा परिवार भी सुरक्षित महसूस करें। संविदा के कारण हमेषा हमें उपेक्षा का षिकार होना पड़ता है। जैसे संविदा षिक्षक, गुरूजी, जनसम्पर्क अभियान विभाग के कर्मचारियों को नियमित किया गया है। बैसे हमे भी नियमित करें। जबतक नियमित नहीं होते तबतक 05 जून 2018 की नीति का ही लाभ मिल जाये। हम बार बार निवेदन पत्राचार करके थक चुके है अब सभी संविदा कर्मचारियें के सब्र का बांध टूट चुका है इसलिये मजबूरीवस हम सात दिसम्बर से कलम बंद हड़ताल के लिये मजबूर हुये है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.