रमेश चंद वर्मा होंगे सामर्थ्य ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड २०२३ से सम्मानित
भरतपुर: सामर्थ्य सेवा संस्थान, झालावाड़ की और से संस्था के संस्थापक चैयरमेन डा रामजीलाल चंद्रवाल व अध्यक्ष सुषमा पांडेय द्वारा चौथे राष्ट्रीय पुरुष्कारों की घोषणा की गई। देशभर से प्राप्त प्रस्तावों पर चार सदस्यीय निर्णायक कमेटी द्वारा पूरे देश से 56 प्रतिभावों को सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड २०२३ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।सामाजिक सेवा के क्षेत्र में व्यक्तिगत व विभिन्न संस्थाओ के माध्यम से शिक्षा, दिव्यांग सेवा, महिला सशक्तीकरण, कुरुति उन्मूलन व वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्षरत भरतपुर जिले से रमेश चंद वर्मा, विकास अधिकारी, एल आई सी को चयनित किया गया। वर्मा को पहले भी कई संस्थाओं द्वारा प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। रमेश चंद वर्मा विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी प्रतिनिधित्व करते है जिनमे बौद्ध जागृति मंच सेवा संस्था (रजि), अनु० जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक), डा बी आर अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, अनु० जाति - जन जाति महासंघ, विकास अधिकारीयों का संगठन नेशनल फेडरेशन, अखिल भारतीय रैगर महासभा, डा० बी आर अम्बेडकर शिक्षण समिति आदि प्रमुख है।
कोरोना काल में भी रमेश चंद वर्मा द्वारा "नेकी की रसोई" व "मुस्कुराहट" ग्रुप बनाकर लगभग 6.5 लाख रुपए की भोजन सामग्री, राशन किट, सेनेटाइजर, मास्क व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। कोरोना काल में प्रशासन की अनुमति से वर्मा द्वारा राह चलते राजगीरों व लॉक डाउन में घर बैठे जरूरतमन्दों को राशन किट का वितरण किया गया। इनके द्वारा लकी बाल विमन्दित बाल गृह, स्वास्थ्य मंदिर, बाल पाठशाला, माँ सावित्री बाई फूले बाल पाठशाला व गरीब लोगों का सहयोग किया गया। कई सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चोँ को ड्रेस व लेखन सामग्री का वितरण किया।
संस्थापक चैयरमेन ने बताया की संस्था द्वारा दिव्यांगों की सेवा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभावों के उल्लेखनीय कार्यों से आत्म सम्मान बढ़ाने व और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने तथा इनसे आम लोगों को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर संस्था ने हर वर्ष राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करने का प्रकल्प किया है। समारोह आगामी 26 मार्च को झालावाड़ के इंद्रप्रस्थ होटल में आयोजित किया जायेगा जिसके पोस्टर का विमोचन झालावाड़ की जिला कलेक्टर व मजिस्ट्रेट डा भारती दीक्षित द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?