सामाजिक समानता के लिए महिलाओं की बराबर की भागीदारी होनी चाहिए - डॉ अनु बराला
मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर मानव जन जागृति संस्थान के प्रधान कार्यालय पर महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष संवाद नारी शक्ति के साथ महिलाओं में विशेष जागृति को लेकर आयोजन किया गया इस अवसर पर महिलाओं का माला पहनाकर सम्मान भी किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्र की जानी-मानी समाज सेविका डॉ अनु बराला थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन सुरेला ने कि कार्यक्रम संयोजक एवं संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि महिला जागृति को लेकर नारी शक्ति को स्वरोजगार संस्थान के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए इसी को लेकर विशेष जनजागृति अभियान संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर आज कर दी गई है।
मुख्य अतिथि डॉ अनु बराला ने कहा कि समाज में अगर समानता लानी है तो महिलाओं की भागीदारी जब तक बराबर की नहीं होगी तब तक समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता प्रदेश में आई शिक्षा की क्रांति के बाद अब वह जमाना नहीं रहा जिसमें महिलाओं को केवल घर गृहस्ती तक ही सीमित रहना पड़ता था आज की नारी ऐसा कोई कार्य नहीं जो नहीं कर रही महिलाओं ने देश ही नहीं विदेश में भी भारत का नाम रोशन किया है बस जरूरत है तो अपने खुद के अधिकारों के लिए खुलकर बोलने की।
अध्यक्षता कर रही सुमन सुरेला ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो गई है निश्चित तौर पर समाज में समानता का बदलाव लाने के लिए महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी आज के समय में शिक्षा में महिलाएं अग्रणी पंक्ति में है उसी का परिणाम है कि सर्व समाज में नई चेतना का संचार हुआ है
इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान द्वारा आगामी 15 दिवस में चोमू तहसील हेडक्वार्टर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर विशाल एवं भव्य कार्यक्रम संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें महिलाओं की 95% भागीदारी होगी।
इस मौके पर संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार वर्मा सरपंच गोविंदपुरा कजोड़ मल तड़दिया पवन कुमार वर्मा जेतपुरा गोपाल फोटोग्राफर सरोज सुरैला हनसा वर्मा रेखा देवी ममता देवी गोविंदपुरा प्रिया वर्मा प्रेम देवी सरस्वती देवी सुनीता देवी प्रेम नगर सहित कई महिला उपस्थित रही।
What's Your Reaction?