सामाजिक चेतना विकास संस्थान एवं कई सामाजिक संगठनो की बैठक 23 को
शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकि एवं कानूनी जानकारी पर होगी चर्चा
भरतपुर: सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान एवं कई आंबेडकरी व प्रबुद्ध वर्गों के सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन जिसका विषय होगा "विकास सामाजिक न्याय के साथ" कार्यक्रम स्थल कबीर वाटिका हीरादास,भरतपुर समय 23 मार्च 2023 दोपहर 12 बजे किया जाएगा कमज़ोर वर्गों के सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक विकास को मध्यनजर रखते हुए जो शिक्षा,स्वस्थ्य,तकनीकि एवं कानूनी जानकारी से वंचित रह गए हैं पूर्वी राजस्थान के सभी आंबेडकरी एवं प्रबुद्ध वर्गों के सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सयुंक्त रूप से चिंतन शिविर के रूप आयोजन भरतपुर संभाग स्तर पर किया जा रहा है चिंतन शिविर एवं सेमिनार के मुख्य उद्देश्य, क्रियाकलाप, कमज़ोर, वंचित वर्गों में व्याप्त, कुरीतियों, सामाजिक बुराईयों की सामाजिक दशा और दिशा और उसका सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक संरक्षण, दलित वर्ग के विरुद्ध घटित अपराधों से संरक्षण में sc/st act के प्रभावी किर्यान्वयन में सरकारों द्वारा वरती जा रही उदासीनता पर विशेष परिचर्चा पर चिंतन शिविर के रूप में सेमिनार आयोजित की जाएगी अतः सेमीनार में सभी प्रबुद्ध व्यक्ति, जन प्रीतिनिधि, समाज के चिंतक, समाज सेवी, पधारने का कष्ट करें।
प्रभु दयाल जाटव प्रदेश महासचिव एवं श्याम सुंदर वर्मन प्रदेश मीडिया प्रभारी सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान जयपुर के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। उन्होनें बताया कि सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान, प्रबुद्ध बहुजन मैत्री संगठन, बौद्ध जाग्रति मंच, अम्बेडकर विचार मंच, जिला जाटव महासभा, बैरवा महासभा, बाल्मिकी महासभा, रेगर महासभा एवं कई सामाजिक संगठनो की मुख्य भूमिका होगी।
What's Your Reaction?