समाज सेविका सौम्या मीणा ने जल संसाधन मंत्री से मिलकर नई डीपीआर बनाकर लागू करने को लेकर दिया ज्ञापन
Karauli: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की नई डीपीआर बनाकर लागू करने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। समाज सेविका सौम्या मीणा ने जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीया से गांधीनगर आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में छुटे प्रमुख बांधों को जोड़ने के साथ प्राकृतिक नदियां व नहरों के उदगम स्थान को परियोजना से जोड़ा जाए। ईआरसीपी का पानी सरकार किसानों के खेतों तक पहुंचाये।जिससे किसानों को फसल पैदा करने में सुविधा हो इसमें कम लागत के साथ अधिकांश क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ेगा। पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी का अभाव है।
पानी की कमी के कारण फसल उत्पादन,पशुपालन, उधोग धंधे और जनजीवन पूर्णतया प्रभावित है भूजल स्तर बहुत नीचे जा चुका है इस वजह से पेयजल की स्थिति बहुत चिंताजनक है बोरवेल में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी किसानों को पानी नहीं मिल रहा है इस वजह से किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं कहा कि जब तक सरकार प्रमुख बांध नही जोड़ेगी क्षेत्र के युवा, बेरोजगार ,किसान ,मजदूरो की लड़ाई जारी रहेगी जल संसाधन मंत्री से डीपीआर लागू करने की मांग समय समाजसेविका सौम्या मीना, अंजली शर्मा, दीप सैनी, राहुल मीना आदि क्षेत्र के युवा मौजूद रहे
What's Your Reaction?