सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली सदभावना यात्रा

Jul 15, 2023 - 05:28
Sep 9, 2023 - 19:48
 0
सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली सदभावना यात्रा

लोगों में दिखा खासा उत्साह, दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

सांगानेर : देश में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा चर्चा हो रही है इससे राहुल गाँधी पार्टी मे जान फूँकने की कोशिश कर रहे हैं इसी की प्रेरणा से कांग्रेस नेता और सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी सांगानेर में सदभावना यात्रा निकाली जो सांगानेर जनसेवा कार्यालय से शुरु होकर चौरड़िया पेट्रोल पंप से मालपुरा गेट से मुख्य बाजार में होते हुए CTS बस स्टैंड तक पहुंची।

यहां रास्ते में व्यापार मंडल के शंकर आकड़, जय प्रकाश, मसाला बाजार के व्यापारियों व आम लोगों द्वारा दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो जैसे देशभक्ति नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया। गांधी वादी विचारक डॉ सुब्बाराव जी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस रैली में देश के कोने कोने से पधारे व सांगानेर के स्थानीय हजारों युवाओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया।

अलग अलग राज्यों से पधारे यावाओं ने हाथों में अपने अपने प्रदेश की तख्तियाँ लिए हुए वहां के पारम्परिक परिधान में नजर आये। रैली CTS बस स्टैंड जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। जहां डॉ सुब्बाराव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात पूरे देश से पधारे युवा कलाकारों ने देश की अखंडता एकता और सदभावना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। 

सांगानेर के कांग्रेस नेता और प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सुब्बाराव जी ने अपना पूरा जीवन देश की एकता अखंडता और सदभावना के लिए समर्पित कर दिया। सुब्बाराव जी व्याख्यात गांधीवादी थे जिनके विचारों को आज हमको समाज मैं घर घर पहुँचाने की जरूरत है। जिससे समाज मे फैल रही नफरत ख़त्म कर एकता और सदभावना आ सके। कांग्रेस ने शुरु से देश को, समाज को एकजुट रखने की कोशिश की है आज भी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ संघर्ष कर रही है। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग अजय रावत, पार्षद शंकर बाजडोलिया, पार्षद आशीष परेवा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, विजेंद्र सैनी, राकेश जोतड, अमित सैनी, दिनेश व्यास, पार्षद राजीव चौधरी, घनश्याम कूलवाल, मोती लाल शर्मा, कमलेश गुर्जर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजू छावड़ी, बाबू लाल सैनी, अंशु मेन्दवास, जीतू सैनी, सचिन मीणा, मनोज मीणा, कमलेश गुर्जर, हरीश पहलवानी, विनोद चौधरी, शंकर आकड़, जय प्रकाश बूलचंदानी, कृष्णमोहन शर्मा, हनुमान सहाय सैनी, कैलाश जोशी, हनुमान सहाय शर्मा, पूरन मीणा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.