आरएसआरडीसी के डीजीएम जयपुर आरके लूथरा पहुंचे सूरौठ
सूरौठ के लोगों ने अवैध टोल प्लाजा को भरतपुर करौली जिला सीमा पर स्थापित करने की मांग की
करौली: सूरौठ के नाम से गांव धंधावली में चल रहे अवैध टोल प्लाजा को हटवाने की शिकायत मिलने पर मंगलवार को आरएसआरडीसी के उच्च अधिकारी सूरौठ पहुंचे। इस दौरान लोगों ने टोल प्लाजा पर सूरौठ के लोगों से की जा रही अवैध टोल वसूली की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। आरएसआरडीसी के उच्च अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का निजात दिलाने का लोगों को भरोसा दिलाया। हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10:00 बजे आरएसआरडीसी के डीजीएम जयपुर आर के लूथरा, परियोजना अधिकारी भरतपुर नरेंद्र जाटव, आरएसआरडीसी के एईएन करौली सियाराम चंद्रावत, परियोजना अधिकारी धौलपुर रामअवतार वर्मा, प्रोजेक्ट ऑफिसर फुलेंद्र कुमार आदि सूरौठ पहुंचे।
इस दौरान इन अधिकारियों ने टोल प्लाजा का निरीक्षण कर लोगों से वार्ता की। इस मौके पर हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, विश्राम मीणा, युवक कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, रिंकू मीणा मंजर, उपसरपंच श्याम सुंदर, रजनीश मीणा, जय सिंह मीणा, अमर सिंह मीणा, सतीश जिंदल, भोला मीना, बृजेश भारद्वाज, मनोज मावई, मोहर सिंह मीणा, दौलत मीना, परषोत्तम बंसीवाल, संपत कटकड़िया, रतन्या मीणा आदि ने ज्ञापन सौंपकर सूरौठ कस्बे से महज 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने की मांग की। ज्ञापन में लोगों ने बताया कि सूरौठ कस्बे के लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए बार-बार उपखंड मुख्यालय हिंडौन सिटी एवं जिला मुख्यालय करौली आना जाना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें बेवजह टोल देना पड़ता है। लोगों ने ज्ञापन के जरिए उच्च अधिकारियों को बताया कि आरएसआरडीसी की डीपीआर रिपोर्ट में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर टोल प्लाजा को स्थापित करने की जगह करौली भरतपुर सीमा पर स्थित है। फिर भी मनमर्जी से आरएसआरडीसी के अधिकारियों ने टोल प्लाजा को जबरदस्ती सूरौठ से हिंडौन मार्ग पर महज 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव धंधावली के पास लगा दिया है। जिसके कारण आए दिन टोल देने को लेकर सूरौठ कस्बे के लोगों से झगड़ा होता रहता है।
लोगों ने बताया कि आरएसआरडीसी विभाग के नियमानुसार 20,000 की आबादी वाले स्थान के 2 किलोमीटर के दायरे में कोई भी टोल बूथ स्थापित नहीं किया जा सकता जबकि सूरौठ कस्बे की आबादी करीब 25000 है एवं सूरौठ से टोल बूथ की दूरी महज 1 किलोमीटर दूरी पर है। आरएसआरडीसी के डीजीएम आरके लूथरा ने सूरौठ कस्बे के लोगों को बताया कि इस मामले में शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि धंधावली से टोल प्लाजा को हटवाने के लिए गत दिनों सूरौठ कस्बे का शिष्टमंडल पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव एवं संभागीय आयुक्त भरतपुर को भी ज्ञापन सौंपकर धंधावली से टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर चुके हैं।
What's Your Reaction?