राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ हिंडौन सिटी में डॉक्टर्स द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च
करौली: हिंडौन राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध। हिंडौन सिटी के निजी एवं सरकारी डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ स्वामी विवेकानंद पार्क से उपखंड कार्यालय, बयाना रोड, चौपड सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गया। पिछले कई दिनों से राइट टू हेल्थ बिल के विरोध मैं धरना प्रदर्शन चल रहे हैं जिसके तहत हिंडौन सिटी उपखंड के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के खिलाफ नारेबाजी कर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
कैंडल मार्च में डॉ मीणा रामराज मीणा, तरण जीत सिंह मक्कड़, एवं निजी हॉस्पिटल साई हॉस्पिटल के संचालक जोगिंदर सिंह डॉ धर्मेंद्र जादौन, प्रेम राज डगुर, डॉ सुरेश गर्ग ,डॉ एमपी शर्मा, डॉ हर्ष जैन, डॉ मनमोहन , डॉ दिनेश गुर्जर ,डॉ मनोज जांगिड़, डॉ आरपी शर्मा, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ, विनोद जिंदल डॉ एसपी सोलंकी, डॉ मुकुट बिहारी धाकड़, डॉ जयवीर बेनीवाल, जेपी मीणा डॉ ,आशीष शर्मा , डॉ जल सिंह खटाना सहित दर्जनों निजी एवं सरकारी डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?