मतदाता सूचियों का संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 21 अगस्त को होगा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, नवीन मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष क्लस्टर कैम्पों का आयोजन
प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है। आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन विभाग द्वारा द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन अब 21 अगस्त 2023 को किया जाएगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 2 अगस्त 2023 निर्धारित थी।
विशेष क्लस्टर कैम्पों का आयोजन -
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नवीन मतदाता पंजीयन संबंधी लक्ष्य अर्जित करने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनजीओ एवं चिन्हित स्थानों पर विशेष कैम्पों का भी आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रांसजेण्डर्स के मतदाता पंजीकरण के लिए 20 जुलाई एवं 04 सितम्बर 2023 को, विशेष योग्यजनों के पंजीकरण के लिए 27 जुलाई, 10 अगस्त एवं 14 सितम्बर को क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 17 अगस्त, 24 अगस्त एवं 5 सितम्बर 2023 को विद्यार्थियों के लिए तथा 5 अगस्त तथा 16 सितम्बर को पीवीटीजी (विशिष्टतः कमजोर जनजातीय समूह) के पंजीकरण के लिए क्लस्टर कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने क्लस्टर कैम्पों की प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि जून माह में आयोजित क्लस्टर कैम्प के माध्यम से विशेष योग्यजनों, ट्रांसजेण्डर्स एवं पीवीटीजी श्रेणी के कुल 12 हज़ार 219 मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का यह रहेगा कार्यक्रम -
गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के बाद सूची पर दावे एवं आपत्तियां 21 अगस्त से 19 सितम्बर तक प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 26 अगस्त एवं 9 सितम्बर को किया जाएगा। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान 27 अगस्त एवं 10 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 28 सितम्बर तक किया जाएगा तथा इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 तक शुद्धिकरण (हेल्थ पैरामीटर) एवं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति लेकर डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में जुड़वाए नाम -
मुख्य निवार्चन अधिकारी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं। इसके लिए वे निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) वोटर हैल्पलाईन एप एवं बीएलओ एप के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य में कुल 5 करोड़ 17 लाख 81 हजार 889 मतदाता पंजीकृत जिसमें 2 करोड़ 70 लाख 18 हजार 756 पुरूष मतदाता एवं 2 करोड़ 47 लाख 62 हजार 580 महिला मतदाता है। वहीं कुल 5 लाख 63 हजार 972 विशेष योग्यजन एवं 12 लाख 59 हजार 991 सीनियर सिटीजन मतदाता पंजीकृत है।
What's Your Reaction?