रिवेल के परिणाम में शुद्धी करण करके दुबारा घोषित को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन
Bharatpur: छात्र नेता देवेन्द्र सिंह हथैनी ने बताया कि हाल ही में बीए, बीएससी, बीकॉम, का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया गया था उस में छात्रों के परिणाम साथ धोखा हुआ है, जिसमें सैकड़ों छात्रों के परिणाम में आधे नंबर का भी सुधार नहीं हुआ है, और हजारों छात्रों के भी परिणाम भी जारी नहीं हुए हैं तो किसी की मार्कशीट पर रिवॉल्यूशन नहीं आया है और बहुत से छात्रों के नम्बर काट लिये से गये है और काफ़ी छात्रों के परिणाम पहले की तरह ही डाल है उसमें कोई बदलाव नही किया है हम सभी छात्रों की परीक्षा नियंत्रक जी से गुज़ारिस है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रिवेल का परिणाम दोबारा अच्छी तरह से घोषित किया जाए साथ स्पेशल और सप्लीमेंट्री फॉर्म की तिथि बढ़ाने की भी माँग की है।
इस मोके पर छात्रनेता देवेन्द्र हथैनी,पुनीत सिंह चहार ,रोहित हथैनी, रिंकू पराशर,अजय बयाना,अमित सितारा,राहुल रैना,चंद्रजीत,दीपक,गौरव गौतम आदि छात्र मोज़ुद रहे
What's Your Reaction?