31 अक्टूबर से पहले करवाए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा में रजिस्ट्रेशन अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ
जयपुर, राजस्थान: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 31 अक्टूबर रखी गई है । इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर योजना का लाभ 1 फरवरी 2023 से मिलेगा ।
जिन्होंने योजना में अभी तक भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो सभी परिवार 31 अक्टूबर 2022 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें ताकि योजना का लाभ 1 नवम्बर 2022 से मिलना शुरू हो जाए।
31 अक्टूबर 2022 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर योजना का लाभ उन्हें 1 फरवरी 2023 से ही मिल पायेगा।
इस योजना के तहत परिवार का 10 लाख तक का इलाज निशुल्क होता है। अस्पताल जाए तो अपना जन आधार साथ लेकर जाए जिससे इस योजना का लाभ आपके परिवार को मिल सके।
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारम्भ की हैं । जरूरत है कि लोगो में जागरूकता फैलाई जाई जिससे अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सके।
What's Your Reaction?