सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने गांव अड्डा में किया बिजली स्टेशन का लोकार्पण
ज्ञानी का नंगला में नव क्रमोन्नत विद्यालय का शिलान्यास
सूरौठ, करौली: राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव ने सोमवार को खूंटखेड़ा ग्राम पंचायत के गांव अड्डा में सरकार की ओर से स्थापित किए गए 33 केवी बिजली स्टेशन का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर उपजिला प्रमुख प्रियंका गुर्जर ने की। कार्यक्रम में खूंटखेड़ा सरपंच रीतेश कुमारी एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव ने फीता काटकर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर बिजली स्टेशन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जाटव ने कहा कि बिजली स्टेशन का निर्माण होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को निर्बाध बिजली मिलेगी तथा बिजली समस्या का समाधान होगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गांव, गरीब एवं किसानों के विकास में कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिनका ग्रामीण भरपूर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में समाजसेवी अजय गुर्जर, शिक्षा अधिकारी दिनेश गुर्जर, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह, मानसिंह गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर सीमेंट वाले, राजेंद्र सूबेदार, राजहंस पहलवान, नरोत्तम गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, गायक कलाकार साहब सिंह गुर्जर सहित काफी लोगों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को विभिन्न जनसमस्याओं के बारे में अवगत कराया।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री का साफे एवं मालाएं पहना कर अभिनंदन किया। इसी तरह पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने गांव ज्ञानी का नंगला में सरकार की ओर से क्रमोन्नत किए गए राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का शिलान्यास एवं सोलर पंप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास संभव है। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से पढ़ाई पर जोर देने की बात कही। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री जाटव का जोरदार अभिनंदन किया।
What's Your Reaction?