जाटव बगीची के सात दिवसीय भंडारे का हुआ समापन
करौली: राजराजेश्वरी कैला माता के पद यात्रियों को चलाए जा रहे सात दिवसीय भंडारे का कल दोपहर को समापन किया गया। जाटव समाज द्वारा बयाना रोड स्थित जाटव बगीची में राजराजेश्वरी कैला देवी माता का 39 वा सात दिवसीय विशाल भंडारे का समापन किया गया। जाटव बस्ती की समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय 39 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पद यात्रियों के लिए विशाल पांडाल लगाया गया। समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन हजारों पद यात्रियों को खाने-पीने आराम करने नहाने धोने की व्यवस्था जाटव बस्ती द्वारा किया गया जिसमें सुबह नाश्ते में हलवा और चाय दोपहर के खाने में सब्जी, पूडी दाल, चावल और मिठाई इसी तरह शाम के के खाने में पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल, पापड़, मिठाईआदि की व्यवस्था की जाती रही है वही बगीची के बाहर पांडाल में डीजे लगाया जाता है जिसमें श्रद्धालु जमकर नाचते हैं।
पत्रकार ओम प्रकाश वर्मा का किया गया सम्मान
जाटव बगीची की समिति द्वारा पत्रकार ओम प्रकाश वर्मा का साफा एवं उपहार स्वरूप पांच सो रुपए नगद भेंट उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
इन लोगों का रहा विशेष योगदान
पद यात्रियों की व्यवस्था के लिए सोनू कुमार प्रॉपर्टी डीलर, ओमप्रकाश कंडक्टर, राजू बरोलिया, धर्मेंद्र जरिया, दिनेश ठेकेदार, रामभरोसी मैनेजर, गौरव हिंडोनिया, नत्थी लाल जाटव, रामबाबू, जगदीश भगत, विजय सिंह टाल वाले, छलेश्वर ठेकेदार, दीनू टेंट, पुष्पेंद्र ठेकेदार ,मुन्ना , धर्म सिंह ठेकेदार ,जितेंद्र ठेकेदार, सोहन सिंह फौजी, दिनेश नारोलिया, खेमराज ठेकेदार, अशोक कुमार जेरिया, मोहन सिंह हिंडोनिया सहित जाटव बस्ती के कई अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा कार्यकर्ताओं ने पद यात्रियों के लिए चौबीस घंटे तक अपनी सेवाएं दी ।
What's Your Reaction?