राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करई में पक्षियों को परिंडे बांधे और संकल्प लिया

हिंडौन सिटी: एक परिंदा मेरा भी अभियान के तहत आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करई में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाएं और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने पानी भरा। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन करौली द्वारा एक परिंदा मेरा भी अभियान के तहत आज परिंडे लगाएं गए। इस मौके पर संस्था प्रधान राजेश कुमार मीना अध्यापक संतोष कुमार शर्मा, प्रवीण,प्रियंका, हेमलता, सुनीता रामेश्वर एवं अन्य स्टाफ गण मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






