राजस्थान के नए डीजीपी उमेश मिश्रा, अशोक गहलोत की पहली पसंद है मिश्रा
जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने नए डीजीपी के नियुक्ति कर दी है। डीपी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा नए डीजीपी बने है। उमेश मिश्रा निवर्तमान डीपीजी एमएल लाठर का स्थान लेंगे। एमएल लाठर 1 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। 1 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में जन्मे उमेश मिश्रा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
उमेश मिश्रा जिला कुशीनगर यूपी के रहने वाले हैं। उमेश मिश्रा राजस्थान के चूरू, भरतपुर और पाली के जिला एसपी रहे हैं। उमेश मिश्रा का गिनती तेज तर्रार और निडर आईपीएस के तौर पर गिनी जाती है।
छोटी-बड़ी सूचना देने के लिए दिन में कई बार सीएम से बात करते है ।
राज्य सरकार ने एक दर्जन नाम आयोग को भेजे थे। चयन के लिए 14 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य अधिकारी दिल्ली गए थे। आयोग ने तीन नाम फाइनल किए थे। इन तीनों में से सीएम गहलोत ने उमेश मिश्रा के नाम पर मुहर लगा दी।
What's Your Reaction?