राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ने सेवा मुक्त व्याख्याता की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
करौली: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पदाधिकारियों ने स्कूल व्याख्याता पृथ्वीराज बेरवा की सेवा मुक्ति की कार्रवाई निरस्त कर बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन । राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के करौली जिले के महामंत्री राकेश जगरिया के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व में कार्यरत व्याख्याता पृथ्वीराज को राज सरकार ने सेवा मुक्त कर दिया था जो कि उचित नहीं है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि व्याख्याता पृथ्वीराज बेरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेली पुरा ब्लाक मंडरायल जिला करौली वर्तमान पदस्थापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीच का पुरा ब्लाक राजाखेड़ा जिला धौलपुर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश अनुसार राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
वहीं बताया कि व्याख्याता द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी निजी ना होकर किसी पुस्तक से ली गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि व्याख्याता को कोई बिना ठोस और जांच के के बर्खास्त करना न्याय उचित नहीं है। उन्होंने व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा को तुरंत राजकीय सेवा में लेने की मांग की गई। वही व्याख्याता को बर्खास्त किए जाने को लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
What's Your Reaction?