कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना से छात्राऐं लाभाविन्त

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 17, 2023 - 21:09
 0
कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना से छात्राऐं लाभाविन्त
  • डीपीएम पीजी काॅलेज की छात्राओं को सौंपी स्कूटी

स्कूटी प्राप्त होते ही बालिकाएं खुशी से झूम उठी

राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत भरतपुर स्थित आरडी गल्र्स काॅलेज के बाद हलैना-सरसैना मार्ग स्थित डीपीएम पीजी काॅलेज पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण की गई। जिस योजना से डीपीएम पीजी काॅलेज की दो छात्राएं लाभाविन्त हुई,जो स्कूटी प्राप्त होते ही खुशी से झूम उठी। स्कूटी वितररण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीएम समूह के चेयरमैन सन्तोष चैधरी एवं विशिष्ठ अतिथि ईशब खान व नरेन्द्र मित्तल रहे। अध्यक्षता डीपीएम समूह की कार्यकारी निदेशक डाॅ.प्रेमलता चैधरी ने की। डीपीएम समूह के चेयरमैन सन्तोष चैधरी ने कहा कि शिक्षा ही शेरनी का दूध है,जो इस ज्ञान रूपी शेरनी जैसे दूध को पीता है,वह ही जीवन में सफलता प्राप्त करता है। आज गांव झालाटाला निवासी काजल कुमारी पुत्री लक्ष्मण बाल्मिकी तथा गांव सादपुरा-सिरस निवासी सुषमा कुमारी पुत्री रामदास ने शिक्षा सत्र 2020-2021में अच्छे अंक प्राप्त कर शिक्षा जगत में डीपीएम काॅलेज,स्वयं की जन्मभूमि स्थली का नाम रोशन किया।

डीपीएम समूह की कार्यकारी निदेशक डाॅ.प्रेमलता चैधरी ने कहा कि शिक्षा जगत में बालिकाओं ने अब बालकों से बराबरी कर रखी है। सभी को बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्रम के प्रभारी एवं काॅलेज प्राचार्य नरेन्द्र कुमार मित्तल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश की मेधावी छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरण केलिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना लागू की। जिसका वितरण राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया,जो अब भी जारी है। उक्त योजना के तहत भरतपुर स्थित आरडी गल्र्स काॅलेज पर प्राचार्या डाॅ.धीरेन्द्र देवर्षि के सानिध्य में द्वितीय चरण की स्कूटी वितरण हुआ। जिसमें डाॅ.मीनू अरविन्द्र अग्रवाल, डाॅ.साधना शर्मा, डाॅ.रजत गुजराल, शिवान्जली वशिष्ठ, डाॅ.सरोज, विनय खण्डेनवाल,डाॅ.मधु शर्मा, डाॅ.कैलाश अग्रवाल, टीवीएम के शिवलहरी शर्मा, कैलाश गोयल, गम्भीरसिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.