आजाद समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बीकानेर संभाग प्रभारी बने मुकेश चोपड़ा
शुक्रवार को आज़ाद समाज पार्टी बीकानेर सम्भाग की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चन्द्रशेखर आज़ाद के आदेशानुसार प्रभारी सतपाल चौधरी व अनिल धेनवाल प्रभारी राजस्थान की अनुशंसा पर मुकेश चोपड़ा पंचायत समिति सदस्य, व पूर्व भीम आर्मी उपाध्यक्ष को आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर व बीकानेर सम्भाग में प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।
जिसके बाद मुकेश चोपड़ा आज़ाद समाज पार्टी (का.) कार्यालय भादरा में मीटिंग कर पार्टी का आभार व्यक्त किया। चोपड़ा ने कहा की बहुजन हिताय बहुजन सुखाय पार्टी और संगठन की विचारधारा पर चलते हुए सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने और जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है उसे बखूबी से निभाने का वादा किया। चोपड़ा ने बीकानेर सम्भाग की सभी 22 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर महापुरुषों द्वारा बताये हुए रास्तों पर चलने और महापुरुषों व पार्टी की विचारधारा को आगे बढाने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?