Rajasthan Palanhar Yojna 2023 : राजस्थान पालनहार योजना में करे आवेदन , ऐसे करें आवेदन

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 17, 2023 - 21:32
 0
Rajasthan Palanhar Yojna 2023 : राजस्थान पालनहार योजना में करे आवेदन , ऐसे करें आवेदन

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 : राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत 8 फरवरी, 2005 को की गई थी । इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चों को पोषण तथा शिक्षा आसानी से मिल सके। राजस्थान पालनहार योजना सभी श्रेणियों के लिए है। हमने आज की इस पोस्ट में राजस्थान पालनहार योजना 2023 से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दी है । यदि आप राजस्थान पालनहार योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढकर राजस्थान पालनहार योजना के बारे में विस्तृत
जानकारी ले सकते हैं । यदि आप अपने गाँव तथा शहर की पालनहार योजना का लाभ कौन कौन ले रहे हैं यह भी देखना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं। और यदि आपने अभी तक पालनहार योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन कर लिया है तो आप उसका स्टेटस भी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

राजस्थान पालनहार योजना में कौन पात्र है ?

• अनाथ बच्चे
• मृत्यु दण्ड /आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता
के बच्चे
• माता-पिता दोनो में से एक की मृत्यु हो चुकी हो
व दूसरे को मृत्यु दण्ड या आजीवन
• निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के तीन
बच्चे
• पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
• HIV /AIDS पीड़ित माता /पिता के बच्चे
• कुष्ठ रोग से पीड़ित माता /पिता के बच्चे
• नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
• विशेष योग्यजन माता /पिता के तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे

राजस्थान पालनहार योजना की उम्र सीमा :

राजस्थान पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

राजस्थान पालनहार योजना में आवश्यक दस्तावेज :


• पालनहार का भामाशाह कार्ड / जनाधार कार्ड
• पालनहार का आय प्रमाण पत्र (विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा एवं बी.पी.एल. श्रेणी में आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना
• मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति
• बच्चे का आधार कार्ड
• बच्चे का आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण /विद्यालय में अध्यनरत् होने का प्रमाण पत्र
• अनाथ वच्चों का पालन-पोषण करने का प्रमाण पत्र (जिनके माता-पिता की मृत्यू हो गई हो अथवा न्यायिक प्रक्रया द्वारा मृत्युदण्ड / आजीवन कारावास से दण्डित किए गए हो अथवा जिनकी विधवा माता ने विधिवत पुनर्विवाह के पश्चात अपनी
संतानों को त्याग दिया हो, के लिये ही उक्त प्रमाण पत्र की पूर्ति कराई जानी है)

राजस्थान पालनहार योजना का लाभ :

• 0-6 वर्ष तक 500 रुपये प्रतिमाह ( 0-5 वर्ष तक के बालक/ बालिका का आंगनदाड़ी केन्द्र में पंजीकरण / शाला पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है तथा 3-6 वर्ष तक के बालक / बालिका का
आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण / शाला पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है)
• 6-18 वर्ष तक 1000 रुपये प्रतिमाह ( बालक/बालिका का विद्यालय / व्यवसायिक शिक्षा हेतु किसी संस्थान में जाने का
प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य
• वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु -2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय ( विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं )

राजस्थान पालनहार योजना की शर्ते :

1. पालनहार का वार्षिक आय रु. 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
2. पालनहार एवं बच्चे कम से कम 3 वर्ष से राजस्थान राज्य में निवासरत हो
3. बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

पालनहार योजना में आवेदन कैसे करे ?

पालनहार योजना में आवेदन हेतु नजदीकी ई- मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ई- मित्र से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।आवेदन संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मित्र पर संपर्क कर सकते हैं तथा वहां से जानकरी कर सकते हैं कि राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन चल रहे हैं या फिर बंद हो चुके हैं ।

राजस्थान पालनहार योजना का स्टेटस कैसे देखे ?


राजस्थान पालनहार योजना 2023 के पेमेंट की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से राजस्थान पालनहार योजना के पेमेंट की
जानकारी ले सकते हैं. जो निम्न है -
1. Jan Soochana Portal
2. Social Justice and Empowerment Departıment Website

1. Jan Soochna Portal से पेमेंट स्टेट्स देखे :



1. सबसे पहले आपको Jansoochna Portal पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है। जैसे ही आप जन सूचना पोर्टल पर जाएंगे या नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें कि आप जन सुचना पोर्टल के होमपेज पर चले जाएंगे वहां पर Search पर "Palanhar" लिखकर सर्च करना है।
आपके सामने पालनहार योजना के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेगा। आपको Palanhar Yofana and Beneficiaries Information पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Application Status और Payment Status अब आपको Payument
Status के विकल्प पर क्लिक करना है ।
फिर आपको पूछी गई जानकारी भरनी है। फिर आपके सामने आपके पालनहार अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी।

2. Social Justice and Empowerment

Department से स्टेट्स देखना :



सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है । अब आपको वेबसाइट पर जाने के बाद में होम पेज को नीचे स्क्रॉल करना है।
फिर आपको Apply online /E-Services के बॉक्स में Palanhar Payment Status के विकल्प को ढूढना है, तथा उस पर क्लिक करना है।

अब Bhamashah Nuumber अथवा Registration Number दर्ज करें और Captcha दर्ज करे।

फिर अंत में Get Status पर क्लिक करें। जैसी आप क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट की पूरी डिटेल आ जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.