बूंदी : हिन्डोली विधानसभा क्षेत्र की नेनवा तहसील के रा.उ.मा.वि.लक्षमीपुरा क्रमोन्नत का उठा मामला

Jul 15, 2023 - 05:31
Sep 9, 2023 - 17:25
 0
बूंदी : हिन्डोली विधानसभा क्षेत्र की नेनवा तहसील के रा.उ.मा.वि.लक्षमीपुरा क्रमोन्नत का उठा मामला

बूंदी ( राजस्थान ) । राजस्थान सरकार ने रा.उ.मा.वि.लक्षमीपुरा को क्रमोन्नत तो कर दिया लेकिन बिल्डिंग की असुविधा है बिल्डिंग के दोनों प्रस्ताव को अभी तक भी स्वीकृत नहीं किया गया है बच्चों का भविष्य अंधकार में हे बहुत गम्भीर मामला है ग्राम-लक्षमीपुरा,तहसील-नेनवा जिला-बुन्दी हिन्डोली विधानसभा क्षेत्र मे 12वी की कक्षा तक क्रमोन्नत विद्यालय में बिल्डिंग व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने व बिल्डिन्ग के दोनों प्रस्तावॊ को तुरंत प्रभाव से स्वीकृत करवाएं।

हंसराज मीना जिला संयोजक (युवा प्रकोष्ठ) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति परिषद बुन्दी राजस्थान हंसराज मीणा समाज सेवी का कहना है कि श्री अशोक चाँदना जी खेल मंत्री जी के हिन्डोली विधानसभा क्षेत्र का मामला है विधालय मे पुरे 5 भी कमरे नहीं है विधालय से विधालय बिल्डिन्ग को स्वीक्रत करवाने के लिए 2 प्रस्ताव एक प्रस्ताव 85लाख 20हजार व दुसरा प्रस्ताव 6 कमरे का भिजवा चुके हैं उसके बाद सचिवालय से भी मुख्यमन्त्री जी को मुख्यमन्त्री कार्यलय से RDF ने CS के थ्रु पत्र भेज दिया , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति परिषद बुन्दी राजस्थान संगठन से कई बार ई-मेल, व्हाट्सएप ,स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र भिजवा दिया फ़िर भी अभी तक दोनों प्रस्ताव स्वीक्रत नहीं हुए हैं

विधालय मे बिल्डिन्ग नहीं होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में है बच्चों के लिए बेठने की असुविधा है विधालय मे पढाने के 8वी से 12वी तक के अध्यापक नहीं है इस मामले पर किसी का भी ध्यान नहीं है असुविधा विधालय मे होने के बाद भी बच्चों ने बहुत संघर्ष किया है जिनका परिणाम तुरंत ही मिल गया है रा.उ.मा.वि.लक्षमीपुरा क्रमोन्नत होने के बाद पहली बार विधालय असुविधा होने के बाद भी 17/11/2022को खेल प्रतियोगिता में काली बानो, कोमल मीना, पुजा मीना इन तीन बालिकाओ का व टेनिस बॉल क्रिकेट में 4 लड़को का हुआ राज्य स्तर पर चयन राज्य स्तर मे चयन हुआ माननीय श्री अशोक गहलोत जी मुख्यमन्त्री जी, अशोक चाँदना जी खेल मंत्री जी आप इस मामले को तुरंत प्रभाव से गम्भीरता से लिजिय मामला बहुत गम्भीर है बच्चों का भविष्य अंधकार में हे व दोनों प्रस्तावॊ को तुरंत प्रभाव से स्वीकृत करवाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.