आशाहोली से जन जागृति यात्रा का शुभारंभ, बकाण में नरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने की शिकायत
रायपुर, भीलवाड़ा: जन जागरण सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत आशाहोली से जन जागृति यात्रा का शुभारंभ किया, यात्रा टीम ने नरेगा श्रमिकों से मुलाकात कर केंद्रीय और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं ग्राम पंचायतों में होने वाले प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने की अपील की, यात्रा के दौरान आशाहोली ग्रामीणों ने समय पर पेंशन ना मिलने की शिकायत दी,व बकाण के नरेगा मजदूरों को नरेगा में काम नहीं मिलने की शिकायत भी प्राप्त हुई, संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मेघवंशी ने बताया कि यात्रा के दौरान कई विभागों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हो रही है जिनका निस्तारण भी जनसुनवाई के माध्यम से करवाया जाएगा, एवं रात्रि चौपाल का भी कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें धरातल पर हो रही हलचल पर बात की जा सके, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गोपाल मेघवंशी ने बताया कि आज भी ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने कई बार खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन किया लेकिन अभी तक ऐसे कई लोग आ रहे हैं जिनको खाद्य सुरक्षा का राशन प्राप्त नहीं हो रहा है एवं कई ऐसे लोग मिले हैं जिनके रहने के लिए छत नहीं है लेकिन आज दिनांक तक उनको कोई रहने के लिए मकान उपलब्ध नहीं हो सका ऐसी ही कई अनगिनत शिकायतें प्राप्त हो रही है।
यात्रा के दौरान अपना हक अभियान के खिमाराम सालवी, ज्योति सिंह, आशा कुमारी, दिव्या सरगरा, वर्षा खटीक, नंदिनी आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?