राजस्थान में बारिश का कहर जारी, किसानों की फसलें बर्बाद होनी की खबरे
Rajasthan Weather News : राजस्थान में बारिश का कहर जारी है, बेमौसम बारिश की वजह से किसान परेशान हैं, उनकी फंसलें बर्बाद हो रही है । राजस्थान के अधिकतर जिलों में रातभर बारिश का मौसम बना रहा, देश में बीते दो दिनों से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला है । करौली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में आए सिस्टम में बदलाव के बाद सुबह से पहले बेमौसम बरसात हुई है, यह दौर 2 दिन से जारी है ।
अचानक बदले इस मौसम की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को नुकसान और खराबे को आशंका है क्यों कि कई फसलो की इन दिनों कटाई की जा रही है । ऐसे में किसानों को नुकसान हुआ है ।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है की अगले चार दिन भी मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा मेघगर्जन के साथ बारिश और औलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है ।
What's Your Reaction?