कुम्हेर बचाओ युवा संघर्ष समिति का जल्दी होगा गठन

Jul 15, 2023 - 05:37
Jul 16, 2023 - 17:58
 0
कुम्हेर बचाओ युवा संघर्ष समिति का जल्दी होगा गठन

फिर माँग ना मानने पर युवा संघर्ष समिति करेगी बड़े पेमाने पर प्रदर्शन: राहुल उवार

भरतपुर: राहुल उवार के नेतृत्व में अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन राहुल उवार का कहना है कि हालि मे गहलोत सरकार द्वारा विधानसभा मैं जिलो कि घोषणा कि जिसमे हमारे भरतपुर जिले मैं डीग को जिला बनाया गया है जिससे डीग मैं ही ख़ुशी नहीं बल्कि पूरा भरतपुर जिला खुश है और इस घोषणा का सभी लोग स्वागत करते है और राहुल उवार ने भी डीग जिला बनने पर बहुत ख़ुशी ज़ाहिर की है लेकिन राहुल उवार ने कुम्हेर को डीग मे जोड़ने पर गहरी नाराजगी जताई है।

राहुल उवार ने कहा है कि मैं एक छात्रसेवक हूँ और 6 साल से समाज और छात्रो के हित के लिए लड़ाई लड़ता आ रहा हूँ और समाज और देश के लिए जीतने अंतरराष्ट्रीय संगठन है उनमें अच्छे दायत्यों पर कार्य किया है और अंतरराष्ट्रीय इस्तर पर सम्मानित भी हुआ हूँ और कई लोकसेवा एनडीए जैसी परीक्षा पास भी की है तो इतना तो जानते है की डीग मे जुड़ने पर किसी भी हालत मैं आरक्षण डीग जिले को नहीं मिलेगा तो ऐसी अफ़वा केबल हमारे संघर्ष को कमजोर करना है।

राहुल उवार ने महाराज साहब से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इस हमारी माँगो पर अमल करो और आपकी जानता को राहत दो और अशोक गहलोत तक हमारे पैंग़ाम को पहुँचाओ। राहुल उवार ने कहा है की कुम्हेर बचाओ युवा संघर्ष समिति का जल्द से जल्द होगा गठन। राहुल उवार ने कहा कि हमारे आस पास के गाँव की दूरी डीग से 45-50 किलो मीटर की है और भरतपुर की दूरी केबल 3 किमी है और भरतपुर संभाग का भी हेडकुटर भी है और हमारे आस के गाँव के लोग ही जायदा दर भरतपुर काम करने जाते है और साथ की अपनी दहाड़ी कमा कर सरकारी काम कर आते है जिससे ना तो उनका पैसा खर्च होता किराया मैं और ना ही काम छोड़ना पड़ता है और आराम से साम तक काम के साथ अपना काम भी कर आते है और डीग जाने के लिए आने जाने का खर्च और दहाड़ी भी छोड़नी होगी उसका भी पैसे जाएगा फिर काम भी हो या ना हो इसका कोई पता नहीं।

राहुल उवार ने कहा की पहले हमे भरतपुर तहसील से अलग किया चलो वो सह लिया लेकिन अब भरतपुर जिल से अलग हम हरगिश नहीं होंगे ये कैसा अन्याय किया जा रहा है हमारे छेत्र के साथ। राहुल उवार ने कहा की जल्द से जल्द सभी आस पास की गाँव के लोगो को जागरूक कर कर गाँव गाँव जाकर मीटिंग नुक्कड़ संभा कर कर करेंगे लोगो को जागरूक फिर सरकार की ख़िलाफ़ खोलेंगे मोर्चा राहुल उवार ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि 15 दिन के अंदर हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तो हम रॉड जाम करेंगे सभी युवा सड़को पर उतरेंगे चाहे हमे मरना पड़े चाहे फिर जेल जाना पड़े और इन सब की जिम्दार होगी कांग्रेस सरकार ये गहलोत सरकार इस अवसर पर राहुल उवार,परमवीर वकील, संजू सोगर,टीटू बोरई,राजेश देहरा,तेजवीर सोगर,दीपू बेलारा,हेमंत सोगर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.