Raghav Chadha Parineeti Chopra Engagement : आप नेता राघव चढ्ढा और परिणीति चोपड़ा ने की सगाई । सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो वायरल

Raghav Chadha Parineeti Chopra Engagement : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा में रहने का कारण है इनकी सगाई। इससे पहले दोनों के बीच डेटिंग की खबरें आती रहती थी। कल ( 13 मई ) राघव (Raghav Chadha ) व परिणीति ( Parineeti Chopra ) ने सगाई की है।
कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं! परिणीति और राघव ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है । सगाई में देश की कई मशहूर एक्टर एक्ट्रेस मौजूद थे। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर आम आदमी तक के जुबान पर चर्चा है ।
राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई में पंजाब के सीएम भगवंत मान, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज लोग शामिल हुए। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी कजिन परिणीति चोपड़ा की सगाई में शिरकत की । कपल ने 150 मेहमानों को अपनी सगाई में शिरकत करने के लिए आमंत्रण दिया था ।
What's Your Reaction?






