करौली जिले के सायपुर निवासी कृष्ण चतुर्वेदी होंगे नोएडा में सम्मानित
करौली: प्योर इंडिया ट्रस्ट के द्वारा राष्ट्रीय स्तर का प्योर सोशल इंपैक्ट अवार्ड सीएसआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन नोएडा में किया जा रहे हैं जिसमें देश-विदेश के लोग इस कार्यक्रम में आऐगे। इस कार्यक्रम 35 समाज सेवी संस्थाएं को प्योर सोशल इंपैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश भर के लोग इस कार्यक्रम आऐगे | इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के 400 से अधिक सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, शिक्षा संगठन, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य संगठन, एवं अन्य सामाजिक विकास से जुड़े लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम मे CSR के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले प्रमुख एनजीओ एवं सामाजिक कार्यों में मदद करने वाली कई CSR कंपनियों के अधिकारी एवं सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न प्रभावशाली लोग भाग लेकर कार्यकर्म मे अपने विचार रखेंगे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के सवालों के जबाब देंगे|
संस्थापक श्री प्रशांत पाल जी ने बताया कि रौली जिले के सायपुर निवासी कृष्ण चतुर्वेदी को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा संस्थापक ने बताया की दिव्यांग होते हुए भी हिम्मत से नहीं हरा कष्ण चतुर्वेदी कोविड से लेकर अब तक अपनी निंशुल्क 40 अपने गांव सायपुर बच्चों को शिक्षा दे रहा है उनके आथिक प्रयास को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से उन्हें सम्मानित करने के लिए मनोनीत किया गया प्योर इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधि खुशबिहारी व्यास ने बताया की कार्यक्रम 30 अप्रेल नोएडा में आयोजित होगा जिसमें देश विदेश की बडी बडी संस्थाऐ के मेगसेसे विजेता अंशु गुप्ता आईएस आफसर श्री हीरा लाल जी गुप्ता राष्ट्रीय पुरस्कार से कष्ण चतुर्वेदी को सम्मानित करेंगे
इस खबर से सभी सायपुर गांव में खुशी लहर छा गई है पूरे परिवार खुशी का माहौल देखने को मिला सभी गांव वासियों ने संस्थापक श्री प्रशांत पाल जी सर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?