जिला कलक्टर ने साईकिल चलाकर जाने शहर की सफाई व्यवस्था के हालात
आमजन कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें - जिला कलक्टर
भरतपुर: शहर की सफाई व्यवस्था के हालातों का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह जिला कलेक्टर आलोक रंजन के नेतृत्व में अन्य अधिकारी साइकिल से शहर भ्रमण किया। शहर भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर ने शहर के कई स्थानों पर अवैध रूप से स्थापित कचरा पॉइंट मिले जहॉ साफ-सफाई भी उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। जनाना अस्पताल में भी पर्याप्त रोशनी और सफाई की व्यवस्था उचित नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा प्रभारी को चिकित्सालय की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था के कार्य को करने वाली लॉयन कंपनी एवं नगर निगम के अधिकारियों को उचित सफाई व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए।
शनिवार को सुबह 6.30 बजे जिला कलेक्टर आलोक रंजन प्रशासनिक अधिकारियों को साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का साइकिल से भ्रमण किया। जिला कलेक्ट्रेट से चलकर बिजली घर चौराहे होते हुए मुख्य बाजार, मथुरा गेट, चर्च, नहर किनारे, गोपालगढ़ होते हुए सिविल लाइन स्कूल के रास्ते सूरजपोल गेट पहुंचे वहां से गोल बाग रोड के बाद जनाना अस्पताल परिसर एवं चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर आलोक रंजन ने सुबह के समय नगर निगम द्वारा ठेका कंपनी से करवाई जा रही है साफ सफाई की व्यवस्था को देखा। कई जगह पर गन्दगी के ढेर मिलने पर नगर निगम के आयुक्त एवं सफाई कंपनी के अधिकारियों को अवैध रूप से बने कचरा पॉइंट को हटवाने व इन स्थानों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों व गली मौहल्लों में रह रहे आमजन से भी निगम द्वारा करवाई जा रही साफ सफाई का फीडबैक लिया और दुकानदारों से कचरा पात्र रखने व आमजन से कचरे को पॉलीथिन में एकत्र कर निगम की कचरा ढोने वाली गाडियों में ही डालने का आग्रह किया।
जिला कलेक्टर ने गोल बाग रोड पर अधूरे बने हुए भवन के नीचे बहुतायत मात्रा में पडे कचरे के ढेर को देखकर गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई कंपनी के अधिकारियों को कचरे की तत्काल साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए तथा उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन मालिक को नोटिस जारी कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं।
जिला कलेक्टर रंजन ने जनाना अस्पताल परिसर एवं भवन का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी और पर्ची काउंटर पर रोगियों को भर्ती किए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने आपातकालीन वार्ड ,शिशु वार्ड एवं महिला सामान्य वार्ड में पहुॅचकर साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली जहॉ उचित साफ सफाई और लाईट व्यवस्था का अभाव मिला। उन्होंने मरीजों के परिजनों से मरीजों को दिए जा रहे उपचार, बिस्तर व चिकित्सा कर्मियों के व्यवहार के बारे में भी पूछा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल भवन में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं पाई गई जिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भवन में लाइट लगाकर पर्याप्त रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालयों की साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति एवं मरीजों के परिजनों के ठहरने एवं बैठने की व्यवस्था के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
भ्रमण के बाद जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि बाजारी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी ताकि बाजार की सडकों पर फैलने वाले कचरे को सही तरीके से एकत्रित किया जा सके साथ ही अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन को लेकर के भी शीघ्र बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस गौरव शालूखे को भी निर्देशित किया कि वे प्रति सप्ताह अस्पताल का निरीक्षण आवश्यक रूप से करें और व्यावस्थाओं में सुधार लायें।
शहर भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ प्रशिक्षु आईएएस गौरव शालूखे ,सिद्धार्थ पलानिचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल, सचिव रविंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सफाई कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?