पुर्व सरपंच जाखड़ की प्रतिमा अनावरण 30 जून को , प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर दिया निमंत्रण
जोधपुर: पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के खवासपुरा गांव में पूर्व सरपंच रामनिवास जाखड़ (भुट्टा) की दुसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 30जुन को भव्य प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया जायेगा । इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू कर दी है। आयोजन समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत से मुलाकात कर मुख्य अतिथि के में निमंत्रण दिया।
पंचायत समिति सदस्य व स्व.रामनिवास जाखड़ के पुत्र हरेंद्र जाखड़ के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया ।
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे रामनिवास जाखड़ ग्राम पंचायत खवासपुरा के तीन बार के सरपंच रहने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और विश्वसनीय सहयोगी भी थे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में पहुंचने का सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद समारोह में सुरक्षा प्रबंधों के स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह कार्यक्रम खवासपुरा से धनापा गोटन जाने वाले मार्ग पर आयोजित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुंचेंगे क्योंकि पुर्व सरपंच जाखड़ कांग्रेस के दिग्गज नेता रहने के साथ ही भोपालगढ़ विधानसभा में अच्छा प्रभाव रखने वाले कांग्रेसी नेता रहे हैं । उनके पुत्र हरेंद्र जाखड़ भी वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं ।
What's Your Reaction?